बॉडी शेप के अनुसार करें साड़ी का चुनाव, मिलेगा आकर्षक लुक

By: Priyanka Fri, 13 Dec 2019 3:01:23

बॉडी शेप के अनुसार करें साड़ी का चुनाव, मिलेगा आकर्षक लुक

साड़ी सभी कद-काठी की लड़कियों और महिलाओं पर जंचती है। सलीके और सही तरीके से पहनी गई साड़ी एक महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है, वहीं गलत तरीके से पहनी हुई साड़ी आपको अव्यवस्थित दिखा कर पूरा आकर्षण छीन सकती है। तो आइए, जानते हैं साड़ी पहनते हुए ध्यान रखने योग्य बातें व टिप्स -

wear saree according to body shape,saree fashion,tips to wear saree,fashion trends,fashion tips ,साड़ी फैशन टिप्स, साड़ी पहने अपनी बॉडी के मुताबिक, फैशन टिप्स

स्किन टोन के हिसाब से चुनें साड़ी
यदि आपका स्किन टोन डार्क है, तो अपने लिए थोड़े गहरे रंग की ही साड़ी खरीदें। हमेशा कोशिश करें कि अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से ही साड़ियों से रंग का चुनाव करें।

wear saree according to body shape,saree fashion,tips to wear saree,fashion trends,fashion tips ,साड़ी फैशन टिप्स, साड़ी पहने अपनी बॉडी के मुताबिक, फैशन टिप्स

बॉडी वेट ज्यादा हो तो

अगर आपका बॉडी वेट थोड़ा ज्यादा हैं, तो आपको ऐसे फैब्रिक की साड़ियां पहननी चाहिए जो शरीर से चिपकी रहे और आपको पतला दिखाए जैसे पतली रेशम की साड़ी या मैसूर सिल्क साड़ी आदि।
बॉडी वेट कम हो तो

अगर आप पतली महिलाओं में से हैं, तो आपको कठोर और मुलायम कपडे जैसे कॉटन, टिश्यू, तुस्सर, ओर्गंज़ा आदि प्रकार की साड़ी खरीदनी चाहिए। इनमें आपके शरीर की बनावट और भी सुंदर दिखेगी।

wear saree according to body shape,saree fashion,tips to wear saree,fashion trends,fashion tips ,साड़ी फैशन टिप्स, साड़ी पहने अपनी बॉडी के मुताबिक, फैशन टिप्स

लम्बी महिलाओं के लिए
जिन महिलाओं की ऊंचाई कम हैं, उन्हें पतले बॉर्डर वाली और छोटे प्रिंट वाली साड़ियां पहनी चाहिए। ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाएंगी।
अच्छे से पिन अप करें
साड़ी को जरूरी जगहों पर व्यवस्थित पिन अप करें। कंधे पर बड़ी पिन न लगाएं और पेटीकोट खरीदते हुए ध्यान रखें कि वह ज्यादा लंबा व फैला हुआ न हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com