कम खर्चे में भी पा सकते हैं अनूठा फैशन, जानें किस तरह

By: Priyanka Sat, 16 May 2020 3:27:53

कम खर्चे में भी पा सकते हैं अनूठा फैशन, जानें किस तरह

हमारे आस-पास कुछ लोग ऐसे जरूर होते होंगे जो बेहतर दिखने के लिए काफी पैसे खर्च करते हैं, लेकिन अपने बजट में रहकर भी इस काम को अंजाम दिया जा सकता है। कपड़ों की बात करें तो डिजाइनर कपड़ों के लिए बड़े खर्चे करना अब आउट-ऑफ-फैशन हो गया है। लगभग खाली वॉलेट वाले लोग भी अब डीसेंट ड्रेसिंग कर सकते हैं। बस थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन यूज करें। बड़े ब्रांड्स के सामान के लिए मोटी रकम का होना जरूरी है, लेकिन अच्छी बात ये है कि स्टाइल बिना अधिक रुपये खर्च करके भी हासिल की जा सकती है। शानदार फैशन सेंस ही आपके पहले इंप्रेशन में अहम योगदान होता है।

budget friendly fashion tips,low cost fashion trends,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स ,कम खर्चे के फैशन टिप्स

हमेशा लिपस्टिक का करें इस्तेमाल

लिपस्टिक हममें से अधिकतर लोगों को खूब पसंद है और इसे अच्छे से लगाकर आप अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। लिपस्टिक में एलोवेरा और विटामिन ई जैसे कई मॉश्च्यूराइजर होते हैं, जिनसे होठों की नमीं बरकरार रहती है। लिपस्टिक आपके होठों के लिए सनस्क्रीन का भी काम करता है। आपकी मुस्कान उस वक्त और भी प्यारी लगने लगती है जब होठों पर लिपस्टिक लगी हो।

डाय यूज करें

हो सकता है कि आपके पास फिलहाल जींस या ड्रेस पर खर्च करने के लिए पैसे कम बचे हों, कोई बात नहीं। चिंता नहीं करें। एक ऐसी ट्रिक है जो फेमस लोग भी यूज करते हैं। वे अपने-अपने कपड़े डाय करते हैं। अपनी वॉर्डरोब अपडेट करने के लिए फैब्रिक डाय यूज करना एक स्मार्ट तरीका है जिससे आपके कपड़ों का लुक पूरी तरह से बदला जा सकता है। फैब्रिक डाय बेहद सस्ते होते हैं। इस तरह से आपके पास पहनने को कुछ नया हर महीने आ सकता है। आपकी इस ट्रिक को कोई नोटिस नहीं करेगा।

budget friendly fashion tips,low cost fashion trends,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स ,कम खर्चे के फैशन टिप्स

नियमित तौर पर करवाएं ट्रिमिंग

महीने में कम से कम एक बार बालों को ट्रिम जरूर करें। इससे दोमुंहे और बेजान बालों से छुटकारा मिलने के साथ ही साथ बालों का विकास भी बना रहता है। ट्रिमिंग से आपके बाल कम टूटेंगे और कम ही समय के अंदर ज्यादा जल्दी से बढ़ेंगे। इस तरह नियमित तौर पर ट्रिमिंग करवाकर आप अपने बालों को महंगे हेयर ट्रिटमेंट से बचा सकती हैं।

सही रंग का चुनाव


आप अपने कपड़ों के रंगों का चुनाव बहुत ध्यान से करें। आप उन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जिन्हें आमतौर पर लोग कमतर करके देखते हैं या जो बहुत अधिक देखने को नहीं मिलता। आप बेसिक्स कलर्स का चुनाव कर सकती हैं जैसे कि ब्लैक, व्हाइट, नेवी ब्लू, न्यूड्स और रेड भी। इस बात को हमेशा याद रखें कि अमीर लोगों की भाषा मिनिमलिज्म (कम से कम) की होती है, इसलिए जितना 'कम' हो उतना ही अच्छा होता है।

budget friendly fashion tips,low cost fashion trends,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स ,कम खर्चे के फैशन टिप्स

अच्छी सी घड़ी

कहते हैं कि कलाई पर एक खूबसूरत घड़ी आपके आउटफिट को तुरंत 100 गुना महंगा बना देती हैं! घड़ी में किया गया इन्वेस्टमेंट आपको लंबे वक्त तक साथ देगा। इसलिए एक अच्छी खूबसूरत और स्टाइलिश घड़ी पर आप एक बार ठीक ठाक खर्च कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com