जूते बिगाड़ सकते हैं लड़कों का लुक, पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

By: Priyanka Wed, 22 Jan 2020 3:14:54

जूते बिगाड़ सकते हैं लड़कों का लुक, पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान

मार्केट में कैजुअल और फॉर्मल दो तरह के जूते मिलते हैं। जब आप जूते खरीदने जाते हैं तो इन्हें कैसे पसंद करते हैं? शायद दूसरों की तरह आप भी जूते को ट्राय करते होंगे और कंम्फर्ट लगने पर पैक करा लेते होंगे।सही तरीका यह है कि आपको जूता ट्राय करने के लिए बेंच पर पैर रखकर इसकी फिटिंग देखनी चाहिए। अगर आप स्टाइलिश कपड़े पहनें लेकिन अगर जूते गलत हों तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। आजकल मार्केट में कई तरह के जूते अवेलेबल हैं, ऐसे में समझ ही नहीं आता कि किस समय कौन से जूते पहने जाएं। तो चलिए आज हम आपको सही जूतों के चुनाव के बारे में बता रहे हैं−

tips to keep in mind while wearing shoes,boys shoes,footwear fashion tips,men footwear,fashion trends,fashion tips,trendy footwear ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  जूते पहनते समय लड़के इन बातों का रखें ध्यान

चमड़े के जूतें

चमड़े के जूतों पर शू वैक्स से पॉलिश करना न भूलें। अगर आप एक हफ्ते से ज्यादा समय से जूते नहीं पहन रहे हैं तो फिर इन्हें मोटे कागज या बॉक्स से ढक कर रखें। खुले में जूते रखने से ठंड में आपके चमड़े के जूते कड़क हो सकते हैं, जिन्हें पहनने में आपको परेशानी हो सकती है। अगर हो सके तो घर आते ही जूतों को नमी से बचाने के लिए ब्रश या अखबार के कागज से साफ करके उन्हें रखें।

लाइट कलर की पैंट के साथ डार्क जूते


लड़कों को लाइट कलर की पैंट के साथ डार्क कलर के जूते नहीं पहनने चाहिए। डॉर्क कलर के शूज आपको फॉर्मल या बिजनेस आउटफिट पर कैरी करने चाहिए। कैजुअल लुक में आपको हल्के रंग की जींस या पैंट पर ब्लैक या डार्क कलर के जूते अवॉइड करने चाहिए। लाइट कलर की पैंट पर इससे मैच करते हुए शूज ही कैरी करें।

tips to keep in mind while wearing shoes,boys shoes,footwear fashion tips,men footwear,fashion trends,fashion tips,trendy footwear ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  जूते पहनते समय लड़के इन बातों का रखें ध्यान

जूते पहनने से पहले ध्यान रखें

जूतों को झाड़कर पहनें, क्योंकि कई बार जूतों के अंदर कॉकरोच, मकड़ी आदि घुस जाते हैं। वॉशेबल जूतों को 15 दिन में या महीने में जरूर धो लें। जूतों की धुलाई के बाद उन्हें अच्छी तरह सुखाकर ही पहनें। जूतों के साथ अच्छी क्वालिटी के ही मौजे पहनें।

ऑफिस लुक

ऑफिस में आपकी ड्रेसिंग न सिर्फ एक अच्छा इंप्रेशन डालती है, बल्कि इसके कारण आप खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस करते हैं। ऑफिस लुक या किसी फॉर्मल मीटिंग के लिए ब्रॉग शूज पहनना एक स्मार्ट चॉइस है। ऑफिस के अतिरिक्त किसी स्पेशल ओकेजन में भी ब्रॉग शूज पहना जा सकता है। वहीं ऑफिस में ब्राउन कलर्स के स्लिप ऑन शूज भी पहने जा सकते हैं। इसके साथ आप मैचिंग बेल्ट भी अवश्य कैरी करें।

tips to keep in mind while wearing shoes,boys shoes,footwear fashion tips,men footwear,fashion trends,fashion tips,trendy footwear ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  जूते पहनते समय लड़के इन बातों का रखें ध्यान

जूते से मैचिंग के सॉक्स

यह बहुत ही कॉमन बात है, लेकिन अधिकतर लड़के किसी भी कलर के सॉक्स जूतों के साथ पहन लेते हैं। सही तरीका तो यह है कि आपको जूते के कलर से मैचिंग के मोजे पहनने चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com