सांवले लड़के इन बातों का ध्यान रख बनाए खुद को स्मार्ट, लड़कियों की नजर रहेगी आप पर

By: Priyanka Tue, 28 Jan 2020 6:45:50

सांवले लड़के इन बातों का ध्यान रख बनाए खुद को स्मार्ट, लड़कियों की नजर रहेगी आप पर

आम बोलचाल में यूज होने वाली ऐसी फ्रेज है, जो सांवले लड़कों के करिज्मा (charisma) को बताने के लिए काफी है। वाकई में सांवला रंग ऐसा है जिस पर सब फबता है। भले ही एक महिला की खूबसूरती का पैमाना गोरे रंग को माना जाता हो, मगर लड़कों के मामले में रंग से ज्यादा अहमियत फैशनसैंस, स्मार्टनैस, कौन्फिडैंस और मेकअप के अंदाज को दी जाती है। लेकिन फिर भी सांवले रंग वाले कुछ लड़कों के मन में ये बात बैठ जाती है कि वो क्या पहने और क्या ना पहने। लड़के ये भी सोचते हैं कि वो क्या पहने जो उनपर खूब जंचे। अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो हम लाए हैं आपके सवालों का जवाब। हम आपको देने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी स्किन टोन से मैच करेंगे और आपको बनाएंगे हमेशा के लिए स्टाइल आइकॉन-

tips for dark boys to look smart,fashion tips for boys,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, सांवले लड़के  स्मार्ट दिखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

नए एक्सपेरिमेंट

सांवले रंग पर हर स्टाइल अच्छा लगता है। इसलिए नए स्टाइल के साथ एक्सपेरिंमेंट करने में बिल्कुल ना झिझके। सांवले रंग के साथ नए-नए प्रयोग किए जा सकते हैं और ये गारंटी है कि ये प्रयोग अच्छा लगेगा। इसलिए बिंदास रहकर सब कुछ ट्राय करें।

कूल कलर्स

कलर चूज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन टोन पर यह डोमिनेट न करें। जैसे सफेद की जगह क्रीम शेड ज्यादा अच्छा लगेगा। इन दिनों पेस्टल शेड्स का फैशन है जैसे पिस्ता , पिंक , लेमन येलो । ये सारे पेस्टल शेड्स सांवले रंग वाले लड़कों पर अच्छे लगते हैं। इन्हें ट्राय करने में बिल्कुल न झिझके।

tips for dark boys to look smart,fashion tips for boys,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, सांवले लड़के  स्मार्ट दिखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

पैंट्स या ट्राउजर

सांवले रंग के लड़कों के लिए पैंट्स या ट्राउजर में यूं तो कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। लेकिन इनके ऊपर खाकी बेस्ट लगता है। खाकी पैंट के साथ हर कलर टोन की शर्ट अच्छी लगती है। लेकिन फिर भी अगर खाकी के साथ ब्राइट शेड की शर्ट जैसे लेमन येलो शेड ट्राय किया जाए तो पर्सनैलिटी निखर के आती है।पैंट्स या ट्राउजर के साथ एक बात का ख्याल रखें कि शर्ट का कलर आपके ट्राउजर से हल्का होना चाहिए। डार्क और लाइट कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है।

सनग्लासेस

सांवली स्किन टोन में फ्रेम वाले सनग्लासेस काफी सूट करते हैं। लेकिन चमकदार सिल्वर या गोल्डन की जगह ट्रेंडी फाइबर के चश्मे ज्यादा अच्छे लगेंगे।ब्लैक और ब्राउन इस स्किन टोन में सबसे ज्यादा सूट करते हैं। फ्रेम्स की बात करे तो ब्लैक एविएटर्स डस्की टोन में कमाल लगते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com