लड़के इस तरह करें ऑउटफिट का चुनाव, मिलेगा ट्रेडिशनल लुक
By: Priyanka Mon, 06 Jan 2020 2:03:16
अपने दोस्त की या किसी ख़ास रिश्तेदार की शादी में पहनने के लिए लड़कियों के पास तो काफी ऑप्शन होते हैं। लेकिन लड़को के पास ऑउटफिट में कम ऑप्शन माने जाते हैं। फिर भी हर लड़का चाहता है कि अपने किसी ख़ास की शादी में हर दिन पहने जाने वाले ड्रेस से हटकर कपड़े पहनें । एथनिक ड्रेस ऐसे मौकों पर ट्रेंड में रहते हैं। इस दिन आपको ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनना चाहिए। लेकिन फिर भी अपनी पसंद के अनुसार आप इस दिन के लिए अपनी ड्रेस सेलेक्ट कर सकते हैं। चलिए हम जानते हैं कि वेडिंग सीजन ड्रेस आइडिया और ट्रेडिशनल ड्रेस के बारे में।
ट्रेडिशनल ड्रेस
इस तरह के ड्रेस का मतलब यह नहीं है कि पुरानी स्टाइल के कपड़े। हालांकि ज्यादातर लोगों को ऐसा ही लगता है। जबकि अब इस तरह के ड्रेस भी स्टाइलिश हो चुके हैं। मतलब कि ट्रेडिशनल ड्रेस/एथनिक ड्रेस भी फैशनेबल बनाता है।
प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ता
प्रिंटेड स्टाइल का कुर्ता अगर सही कलर का हो तो आपको परफेक्ट लुक मिल सकता है। इस तरह के कुर्ता को पहनकर आप अपने दोस्त की शादी को खास बना सकते हैं। बहुत बड़े प्रिंट वाला कुर्ता पहनने से बचें।
एथनिक ड्रेस के अनुसार शूज
इस तरह की ड्रेसेस के साथ आप शूज और स्लीपर दोनों ही पहन सकते हैं। मगर कुछ बातों का ध्यान देना होगा। जैसे- इसके साथ मोजड़ी (शेरवानी के साथ पहने जाने वाले शूज), लोफर, लेदर के स्लीपर पहनना सही होगा।
पठानी सूट
पठानी सूट हर लड़के की पसंद का हिस्सा है। लेकिन वेडिंग मूड का ध्यान रखते हुए ही स्टाइल, कलर और फैब्रिक चुनें। शादी फंक्शन में प्लेन और एक ही रंग के पठानी सूट पहनने से बचे। इसमें सिल्क फैब्रिक चुनें तो ज्यादा अच्छा लगेगा। ध्यान रखें कि कपड़े में ज्यादा चमक ना हो।
ट्रेंडी कुर्ता
पायजामा विद जैकेट-ट्रेंडी कुर्ता- पायजामा के साथ बंडी स्टाइल की जैकेट आपको कूल लुक दे सकती है। इस तरह की ड्रेस को आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं।