बनाना चाहते है खुद को स्टाइलिश, आजमाए बॉलीवुड के ये विंटर जैकेट लुक

By: Ankur Mon, 11 Feb 2019 5:30:48

बनाना चाहते है खुद को स्टाइलिश, आजमाए बॉलीवुड के ये विंटर जैकेट लुक

सर्दियों का मौसम चल रहा है और इसी के साथ ही शादियों का सीजन भी आ गया है, ऐसे में सभी के सामने समस्या आती है कि किस तरह खुद को स्टाइलिश बनाया जाए। ऐसे में आप बॉलीवुड के विंटर जैकेट लुक को अपना सकते है और खुद को आकर्षक दिखा सकते हैं। आज हम आपके लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के कुछ ऐसे विंटर जैकेट लुक लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनेआप को एक नया लुक दे सकते हैं और पार्टी में अपनी शान बढ़ा सकते हैं। तो आइये डालते है एक नजर बॉलीवुड स्टार्स के विंटर जैकेट फैशन पर।

* डेनिम जैकेट

सिंपल, स्टाइलिश और रफ एंड टफ लुक के लिए डेनिम जैकेट से अच्छा क्या ऑप्शन हो सकता है। डेनिम में ब्लू, ब्लैक और ऑफ व्हाइट शेड्स आप ट्राइ कर सकते हैं। लड़कियां डेनिम जैकेट्स के साथ चेरी, ब्राउन, पिंक, ग्रीन आदि रंगों का कांबिनेशन ट्राइ कर सकती हैं।

* बॉम्बर जैकेट

अगर आपने अब तक बॉम्बर जैकेट का नाम नहीं सुना है तो हम आपको इसी जैकेट के बारे में बताने जा रहे हैं। बॉम्बर जैकेट्स को हर कोई पसंद करता है। बॉम्बर जैकेट एक शार्ट जैकेट है। ये बहुत ही स्टाइलिश होती है और कफ्स में इसमें इलास्टिक लगा होता है। साथ ही इस जैकेट में आगे एक जिप होती है। ये आपके लिए कैसुअली परफेक्ट जैकेट है।

bollywood inspired winter look,winter look for mens,fashion tips ,सेलेब्रिटी फैशन, फैशन टिप्स, सर्दियों का फैशन, जैकेट, जैकेट टिप्स

* ब्लैक ऑन ब्लैक

क्लासिक ब्लैक जैकेट को यदि ब्लैक आउटफिट पर पहना जाए तो खास लुक देती है। हाल ही एक फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर अदिति राव हैदरी इस लुक में नजर आईं।

* ब्लैक कोट


ब्लैक को एवरग्रीन कलर इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि अक्सर लोग विंटर सीज़न में इस कलर में नज़र आते हैं। स्ट्राइप्स हो या प्लेन ब्लैक का फैशन कभी आउट नहीं होता। फिल्मों के अलावा स्टॉर्स को एयरपोर्ट और फंक्शन्स में भी इस कलर में देखा जा सकता

* शेल जैकेट


सर्दियों के लिए परफेक्ट जैकेट है। यह आपको स्पोर्टी लुक देगी। ब्लू डेनिम जीन्स के साथ इसका कांबिनेशन बेहद स्मार्ट है।आप ट्रैवलिंग के दौरान बेझिझक होकर इसे ट्राइ करें।

* हुडेड जैकेट्स

हुडेड स्लीवलेस जैकेट्स काम की भी हैं और नाम की भी। मस्त दिखती हैं ये। हुडेड स्वेटर जैकेट सभी को खूब पसंद आ रही हैं। दरअसल, इसमें स्वेटर को जैकेट के पैटर्न में डिजाइन किया जाता है और साथ में एक कैप भी होती है। कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के बीच इनका खासा क्रेज है। इनके साथ लॉन्ग बूट भी कैरी किए जा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com