
फैशन के अनुसार चीजों में बदलाव आते रहते हैं. जिससे खुद को अपडेट रखना आपको फैशनेबल बना सकता हैं। खासकर एक महिला ले लिए तो फैशन के साथ चलना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि यह उनके स्टाइल स्टेटमेंट को दिखाता हैं। यहाँ तक कि महिलाओं की बिकनी भी फैशन से जुड़ी हैं। कभी आप बीच पर घूम रही हो तो बिकनी ही आपको स्टाइलिश और फैशनेबल बनाती हैं। आजकल मार्केट में नई नई डिजाईन की बिकनी मिल रही है। जिनकी मदद से आप खुद को फैशनेबल दिखा सकती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बिकनी के कुछ प्रकार जिनकी मदद से आप खुद का स्टाइल स्टेटमेंट दिखा सकती हैं।
* हॉल्टर बिकनी
हॉल्टर बिकनी वो होती है जिसमें बिकनी के टॉप का स्ट्रैप गले के पीछे बांधा जाता है। इस तरह की बिकनी में क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के दौरान बेहतर सपॉर्ट मिलता है।

* बैन्डउ बिकनी
नॉर्मल बिकनी में जहां स्ट्रैप्स होते हैं वहीं बैन्डउ बिकनी में कोई स्ट्रैप नहीं होता। चूंकि इस तरह की बिकनी में ज्यादा सपॉर्ट नहीं मिलता इसलिए वैसी लड़कियां जिनका बस्ट छोटा है उनके लिए यह स्ट्रैपलेस टॉप वाली बिकनी परफेक्ट है।

* मोनोकिनी बिकनी
इस तरह से वन पीस स्विमवेअर का बॉटम हिस्सा बॉडी फिटिंग होता है और बीच में कट-आउट डिटेल ताकि नेवल और मिडरिफ के हिस्से को फ्लॉन्ट किया जा सके।

* बैलकॉनेट (balconette) बिकनी
इस तरह की बिकनी का टॉप सेपरेट कप्स के साथ आता है जिसकी मदद से लेडीज अपने बस्ट को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं। साथ ही इसका हॉरिजॉन्टल कट भी लोअर होता है जो टोन्ड बॉडी के लिए एकदम सही है।














