बिग बॉस प्रीमियर पर दिखाई दिया हिना खान का गॉर्जियस लुक, अंदाज ने बनाया लोगों को दीवाना

By: Ankur Mundra Mon, 05 Oct 2020 6:14:56

बिग बॉस प्रीमियर पर दिखाई दिया हिना खान का गॉर्जियस लुक, अंदाज ने बनाया लोगों को दीवाना

टीवी की प्रसिद्द बहु हिना खान वर्तमान में अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर छाई रहती हैं। हिना खान के फैन उन्हें बिग बॉस 14 में देख पाएंगे। बिग बॉस प्रीमियर के दौरान हिना खान के गॉर्जियस लुक ने सभी को आकर्षित किया। बिग बॉस 14 के घर में तीन एक्स कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। हिना खान के अलावा गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी घर में एंट्री ले चुके हैं। हिना खान इस बार एंट्री लेने के लिए बड़े ही खास अंदाज में पहुंची। ब्लैक एंड कॉपर शेड के लेयर गाउन में हिना खान रेडी थीं। जिसे डिजाइनर स्वपनिल शिंदे ने डिजाइन किया था। वहीं इस लांग गाउन के साथ लगी लंबी ट्रेन भी इसे आकर्षक बना रही थी। जिसे हिना हर बार अलग लुक में स्टाइल कर पोज दे रही थीं।

fashion tips,fashion tips in hindi,hina khan,hina khan bigg boss 14 look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, हिना खान, हिना खान बिग बॉस 14 लुक

वहीं हिना खान का मेकअप भी इस गाउन के साथ काफी ड्रामेटिक नजर आई। पावर ब्लैक विंग्ड आईलाइनर के साथ ब्राउन शेड का लिप कलर और परफेक्ट शेप आईब्रो फैंस का दिल चुराने के लिए काफी था। वहीं इस गाउन के साथ हिना ने टॉप मेसी बन स्लीक लुक के लिए चुना था। जबकि एक्सेसरीज में हिना की गोल्डन ईयररिंग्स और रिंग दोनों ही बेहद खास थे।

fashion tips,fashion tips in hindi,hina khan,hina khan bigg boss 14 look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, हिना खान, हिना खान बिग बॉस 14 लुक

हिना खान ने बिग बॉस 14 के घर में काफी धमाकेदार एक्स कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली। जिसकी झलक फैंस देख हिना के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अपनी धमाकेदार परफार्मेंस के लिए तैयार हिना ने जब तस्वीरें शेयर की तो फैंन को उनका ये आउटफिट जरा भी पसंद नहीं आया। दरअसल, परफार्मेंस के लिए तैयार हिना ने शिमरी व्हाइट शार्ट्स के साथ सिल्वर थाई हाई बूट्स पहने थे। जबकि कलरफुल टॉप के साथ पारदर्शी जैकेट इस लुक के साथ मिसमैच लग रहा था। जिसे देख फैन ने हिना को ट्रोल कर दिया था।

ये भी पढ़े :

# इन 5 फैशन टिप्स की मदद से लड़के दिख सकेंगे पतले और स्लिम, जानें और आजमाए

# करीना की 2 साल पुरानी शर्ट में नजर आई करिश्मा कपूर, डालें एक नजर

# सिंपल व्‍हाइट शर्ट भी बना सकती हैं आपको स्‍टाइलिश, इन 5 तरीकों से करें कैरी

# इन ट्रेडिशनल साड़ियों की दीवानी हैं बॉलीवुड बालाएं, मिलती हैं सभी के वार्डरोब में

# सुपर स्टाइलिश निया शर्मा के ये लुक देंगे आपको फैशन का आईडिया

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com