बिग बॉस 14 में गौहर खान का यह साड़ी लुक बना था सोशल मीडिया पर चर्चा

By: Ankur Mundra Mon, 26 Oct 2020 5:17:23

बिग बॉस 14 में गौहर खान का यह साड़ी लुक बना था सोशल मीडिया पर चर्चा

बिग बॉस का 14वां सीजन जारी हैं जिसमें शुरुआत में तीन सीनियर हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ल भी इसका हिस्सा बने थे। गौहर खान को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता हैं जिसको लेकर वे हमेशा चर्चा में रहती हैं। लेकिन इसी के साथ गौहर खान को अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी पहचाना जाता हैं और उनका लुक सोशल मीडिया पर फेंस के लिए चर्चा का विषय बन जाता हैं। हर स्टाइलिश लुक की तरह ही गौहर एक वीकेंड के वार पर वाइन कलर की मर्सला साड़ी पहने नजर आईं थीं। जिसमें उन्हें देख फैंस दीवाने हो गए थे।

fashion tips,celebrity fashion,gauhar khan fashion,gauhar khan saree look,gauhar khan bigg boss 14 ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, गौहर खान फैशन, गौहर खान साड़ी लुक, गौहर खान बिग बॉस 14

इंटरनेट पर गौहर का ये लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा था। डिजाइनर सीप महाजन की डिजाइन की हुई इस साड़ी में गौहर कहर ढा रही थीं। गौहर ने वाइन कलर की मर्सला साड़ी को डीप कट स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ पेयर किया था। वहीं इस ब्लाउज पर बैक पर बना कटआउट डिजाइन इसे अलग लुक दे रहा था। वहीं गौहर का ये लुक हर किसी का दिल जीत रहा था।

fashion tips,celebrity fashion,gauhar khan fashion,gauhar khan saree look,gauhar khan bigg boss 14 ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, गौहर खान फैशन, गौहर खान साड़ी लुक, गौहर खान बिग बॉस 14

गौहर ने इस खूबसूरत साड़ी जिस पर बीड्स की कढाई की गई थी। और बैकलेस ब्लाउज के साथ कुछ भी ऐडऑन नही किया था। इस साड़ी का कलर और डिजाइन ही अट्रैक्टिव लगने के लिए काफी था। वहीं गौहर ने इस साड़ी को सटल मेकअप बेरी लिप्स और छोटे ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था। जबकि बालों में साइड ब्रेड इस लुक को बेहद खूबसूरत बना रही थी।

वहीं गौहर के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। गौहर की इन तस्वीरों को देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे थे। वैसे बता दें कि गौहर बिग बॉस के घर में हर बार अपनी स्टाइल से फैंस का दिल चुरा रही थीं।

ये भी पढ़े :

# शादी में शामिल होने के दौरान बचें इन गलतियों से, कहीं बिगड़ ना जाए आपका लुक

# राजस्थानी दुल्हन बन रश्मि देसाई ने जीता सभी का दिल, फैंस बोले- शादी कब करोगी?

# इन 4 बातों की जानकारी आपको हमेशा रखेगी फैशन के मामले में आगे

# स्टाइलिश ब्लाउज से पुरानी साड़ी को भी बनाए नया, समांथा से लें इसके टिप्स

# कोरोनाकाल में घर पर ही सेट करना चाहते हैं अपनी बियर्ड, ये 5 स्टेप्स बनाएंगे आपका काम आसान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com