कम बजट में भी रह सकते हैं फैशन से अपडेट, रखें इन बातों का ध्यान

By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 6:09:32

कम बजट में भी रह सकते हैं फैशन से अपडेट, रखें इन बातों का ध्यान

हर बार मौसम के अनुसार अपनी ड्रैसे की कलैक्शन को पूरी तरह से चेंज करना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता।सीजन चेंज होने पर या कोई नया फैशन आने पर आप कुछ ही नई ड्रैसे को तो खरीद सकती हैं परंतु पूरी तरह से वार्डरोब को चेंज कर देना बेहद खर्चीला हो जाता है। ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रख कर पैसे तो बचाएंगी ही, साथ ही फैशन संबंधी अपडेट भी रहेंगी।

fashion tips,fashionista,low budget fashion tips,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, कम बजट में भी रहे  फैशन में अपडेटेड

परफैक्शन पर दें ध्यान

आप जो भी नई ड्रैस खरीदने जाएं उसकी फिटिंग परफैक्शन के साथ-साथ उसकी क्वालिटी पर भी ध्यान दें क्योंकि खराब क्वालिटी के कपड़े एक मौसम भी सही ढंग से नहीं निकाल पातीं तथा अगले सीजन में आपको सेम डिजाइन में नई पोशाक लेनी पड़ जाती है। इसलिए कपड़े की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता न करें।

क्रिएटिविटी इस्तेमाल करें

थोड़ा क्रिएटिव होना बेहद जरूरी है ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार कपड़ों में जरूरी बदलाव कर सकें। अपनी पुरानी ड्रैस से बोर हो चुकी हैं तो उसे अपने हिसाब से ऑल्टर कर लें, जरा-सा दिमाग लगाने से ही ड्रैस पूरी तरह से बदल सकती है।

fashion tips,fashionista,low budget fashion tips,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, कम बजट में भी रहे  फैशन में अपडेटेड

हर संभव परख करें

बुरे कपड़े और खराब फिटिंग की ड्रैस खरीदने से बेहतर है एक अच्छी ड्रैस ही खरीदें, भले वह थोड़ी महंगी ही क्यों न हो। चंद महंगी पोशाकें आपका लंबे समय तक साथ देंगी, क्योंकि कुछ पोशाकों के डिजाइन में हल्का-सा ही हेर-फेर होता है परंतु वह फैशन से जल्दी आऊट नहीं होतीं। इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें चुनने में खूब वक्त लगाएं, बार-बार बाजार जाएं। हर संभव परख करें। ट्रायल भी लें, फिर कोई महंगी ड्रैस खरीदें।

एक्सैसरीज

स्कार्फ, बैल्ट, ईयर रिंग्स और शूज जैसी एक्सैसरीज किसी भी पुरानी पोशाक की लुक एकदम से बदल देती हैं। इन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग से भी खरीद सकती हैं क्योंकि कई बार ये बेहद कम कीमत के साथ बिल्कुल नई लुक में यहां मिल जाती हैं।

खुद की डिज़ाइन सोचें

अपने मन में जो डिज़ाइन आये उसे कागज पर उतारने की कोशिश करें। खुद सिलना हो तो अपने कपड़ो की डिज़ाइन और स्टिचिंग खुद करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com