Fashion Tips : साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए कुछ खास हेयर स्टाइल
By: Ankur Tue, 12 Dec 2017 2:09:20
साड़ी हमारे भारत के मुख्य परिधानों में से सबसे ऊपर अपनी पहचान बनाती है। शायद ही कोई ऐसी महिला या लड़की हो जो अपनी जिंदगी में साडी न पहनना चाहे। शादी हो या घर का कोई फंक्शन सभी में साड़ी अपनी भूमिका निभाती है। विशेषकर घर की पूजा में सभी महिलाओं का साड़ी पहनना अनिवार्य माना जाता है। साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए जितने आवश्यक उनके आभूषण होते हैं उतनी ही महत्वपूर्ण उनके बालों की स्टाइल भी होती है। बेहतरीन हेयर स्टाइल महिलाओं को एक अलग नज़ाकत तथा खूबसूरती प्रदान करती है। आज हम साड़ी पहनने वाली महिलाओं के काम में आने वाले कुछ हेयर स्टाइल्स के बारे में बता रहे है जो आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा दे। आइये जानते हैं कुछ हेयर स्टाइल्स के बारे में।
* गुँथी हुई चोटी :
एक समय था जब भारतीय महिलायें को काफी गुँथी हुई बालों की शैली अक्सर बनाने के लिए जानी जाती थी क्योंकि वो सबसे पारंपरिक के साथ ही जानी हुई केश शैली थी जो अच्छी तरह से साड़ी और फूलों के साथ जंचती थी। आप या तो चोटियों के ऊपर फूल डाल सकते हैं या बस इसके साथ पहनने वाली गहने की एक श्रृंखला देते हैं।
* बैक बन पफ :
एक सिंपल जूड़े के साथ पफ आपको एक शादी वाला लुक देता है। इसको बनाने के लिए बीच की मांग निकाल कर बालों को दो हिस्से में बांट दें। अब आगे के थोड़े बालों को लेकर बैक कॉम्ब करें ताकि आपके बाल भरे हुए नजर आएं। इसके बाद पीछे की ओर सिंपल जूड़ा बना लें। जूड़े और पफ को बॉबी पिन्स की मदद से टिकाए।
* कोने से मांग निकाली हुई :
इस हेयर स्टाइल में बालों को घुंघराला करके एक तरफ कंघी करके सही बनाया जाता है। इसके बाद अगर आप बालों को एक जगह रखना चाहती हैं तो उनमें पिन लगा दें। अगर आपको बार बार बालों को आगे पीछे करने में कोई परेशानी नहीं है तो इन्हें खुला भी छोड़ा जा सकता है। जिस कंधे के ऊपर से आप साड़ी का आँचल लेंगी, बाल भी उस कंधे के ऊपर आने चाहिए।
* आगे से मुड़ी हुई हेयर स्टाइल्स के साथ पीछे जूडा :
इसमें बालों को आगे की ओर दोनों तरफ से मोड़ दिया गया है और यह काफी आसानी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा, आप एक आधुनिक स्पर्श के साथ अपने बालों के पीछे एक जूड़ा भी बना सकते हैं।
* सॉक बन हेयरस्टाइल :
इस जूड़े को बनाने के लिए सारे बाल इकट्ठे कर पोनीटेल बना लें। अब एक डोनट बैंड लें और उसे चोटी पर लगे जूड़े पर लगा लें। इसके बाद बालों को बांध कर बॉबी पिन्स लगा लें ताकि आपका जूड़ा ना हिले।