चेहरे के अनुसार रखें दाढ़ी और दिखे COOL
By: Ankur Tue, 28 Nov 2017 11:36:10
इस फैशनेबल जमाने में सिर्फ लड़कियों का ही नहीं, बल्कि लड़कों का भी स्टाइलिश दिखना बहुत ही जरूरी हो गया है। कॉलेज या फिर ऑफिस जाना हो, मूवी डेट पर जाना हो या फिर दोस्तों के साथ रेगुलर हैंगआउट के लिए जा रहें हों। आपको ट्रेंडी कैजुअल लुक की दरकार होती ही है, ताकि आप कूल दिख सकें। मेनली दिखने के लिए आप अपने चेहरे के साथ तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। इस लुक के लिए जितना जरूरी सही तरीके की हेयरस्टाइल का चयन है, उतना ही जरूरी चेहरे के हिसाब से दाढ़ी का होना भी है।
आजकल बियर्ड का ट्रेंड युवाओं को काफी भा रहा है। बहुत से सेलेब्रिटी भी इस बियर्ड लुक से लाइम लाइट पाने में कामयाब हुए हैं। फिर चाहे बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हो या फिर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, हर कोई बियर्ड लुक में दिखाई दे रहा है। जब यह सब बियर्ड रख सकते हैं तो आप क्यों नहीं? मैच्योर लुक के लिए दाढ़ी बढ़ाना एक अच्छा विकल्प है लेकिन अगर इसकी स्टाइल आपके चेहरे के अनुरूप नहीं होगी तो यह आप पर कभी नहीं फबेगी। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से दाढ़ी की सही स्टाइल का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो ये उपाय आपके जरूर काम आएंगे।
* गोल चेहरा :
गोल चेहरे पर बैलेंस्ड सर्कल और फ्रेंच बियर्ड स्टाइल काफी अच्छा लगता है, क्योंकि इस तरह आप अपने चेहरे को लंबा लुक देते हैं। अगर आपको इनमें से कोई स्टाइल पसंद नहीं, तो आप पर मूंछें भी खूब अच्छी लगेंगी। इसके साथ हमेशा लंबी कलमों को रखने से बचना आवश्यक है, क्योंकि ये आपके लुक को बेकार कर सकता है।
* लंबे चहरे के लिए :
जिनका चेहरा अधिक लंबा होता है उन्हें दाढ़ी बढ़ाते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका चेहरा दाढ़ी में और अधिक लंबा न लगे। ऐसे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है जो ठुड्डी पर कम लंबी हो। इससे चेहरा भरा लगेगा।
* ओवल फेस :
जिन लोगों के चेहरे का आकार ओवल शेप का होता है, उन पर बियर्ड का हर एक स्टाइल जमता है। इस तरह के आकार वाले चेहरे पर आप कुछ भी ट्राई कर सकते हैं। आप फुल बियर्ड रखें या उसे ब्रेक कर दें, फ्रेंच कट रखें क्या कुछ और आपके ऊपर सब जमेगा।
* चौकोर चेहरे के लिए :
चौकोर चेहरे के लिए दाढ़ी रखते वक्त कोशिश करें कि आपकी दाढ़ी किनारे से शॉर्ट हो और ठुड्डी पर लंबाई ज्यादी हो। ऐसे चेहरे के लिए गोटी शेप की दाढ़ी सुरक्षित विकल्प है।
* डायमंड फेस :
अगर आपके चेहरे की शेप डायमंड जैसी है, तो आप पर ओवर ऑल बियर्ड स्टाइल सूट करेगा। इस तरह के चेहरे का जबड़ा ब्रॉड और ठोड़ी नैरो होती है, इसलिए आपको हमेशा ये ख्याल रखना चाहिए कि आपकी ठोड़ी के आस-पास अपनी दाढ़ी को हाईलाइट ना करें। ऐसा करने से आपका लुक बेकार हो सकता है।
* छोटे चेहरे के लिए :
अगर आप सोचते हैं कि चेहरा छोटा है तो उसपर बड़ी दाढ़ी अच्छी लगेगी तो आप गलत हैं। छोटे चेहरे पर लंबी और बड़ी दाढ़ी चेहरे के प्रपोरशन को बिगाड़ सकती है। ऐसे में उनके लिए छोटी लेकिन पूरे चेहरे को कवर करती हुई दाढ़ी अच्छा विकल्प है।