साडी के ऊपर बालों की ये 5 हेयरस्टाइल, आपके लुक को बनाएगी और भी आकर्षक

By: Ankur Wed, 19 Sept 2018 4:06:57

साडी के ऊपर बालों की ये 5 हेयरस्टाइल, आपके लुक को बनाएगी और भी आकर्षक

अक्सर देखा गया है कि कई महिलाऐं किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाती है टी साडी पहनना ही पसंद करती हैं। यहाँ तक की कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी स्पेशल इवेंट्स पर साडी में ही नजर आती हैं। आखिर साडी आपकी ख़ूबसूरती में निखार लेकर आती हैं, लेकिन यह तब और आकर्षक लगती है जब बालों की हेयरस्टाइल का चुनाव अच्छे से किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो साड़ी के ऊपर अपनाएंगी, तो यह आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगा। तो आइये जानते हैं इन हेयरस्टाइल के बारे में।

* स्ट्ड जूड़ा

यह जूडा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है। बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे।

fashion trends,fashion tips,bun style,saree,hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, बन स्टाइल, साड़ी, हेयर स्टाईल, स्‍ट्ड जूड़ा, हेयर पफ़ पोनीटेल, ट्वीस्‍टेड जूड़ा, प्‍लेटेड बन, एम्‍बेल्‍लीस्‍ड

* हेयर पफ़ पोनीटेल

बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं। यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है।

fashion trends,fashion tips,bun style,saree,hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, बन स्टाइल, साड़ी, हेयर स्टाईल, स्‍ट्ड जूड़ा, हेयर पफ़ पोनीटेल, ट्वीस्‍टेड जूड़ा, प्‍लेटेड बन, एम्‍बेल्‍लीस्‍ड

* ट्वीस्टेड जूड़ा

विंटेज लुक के लिए ये जूड़ा सबसे खास होता है। इसे आपको पिन से कसना पड़ता है और यह फैंसी साड़ी पर बनाया जाता है। किसी भी पारंपरिक परिधान पर यह अच्छा नहीं लगता है।

fashion trends,fashion tips,bun style,saree,hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, बन स्टाइल, साड़ी, हेयर स्टाईल, स्‍ट्ड जूड़ा, हेयर पफ़ पोनीटेल, ट्वीस्‍टेड जूड़ा, प्‍लेटेड बन, एम्‍बेल्‍लीस्‍ड

* प्लेटेड बन

साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना, हल्के अवसरों पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है।

fashion trends,fashion tips,bun style,saree,hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, बन स्टाइल, साड़ी, हेयर स्टाईल, स्‍ट्ड जूड़ा, हेयर पफ़ पोनीटेल, ट्वीस्‍टेड जूड़ा, प्‍लेटेड बन, एम्‍बेल्‍लीस्‍ड

* एम्बेल्लीस्ड

जूड़ा ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड टक कर लें। यह हल्दी की रस्म या मेंहदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com