फेस्टिव सीजन में दिखे आकर्षक, इन 5 ट्रेंडी लहंगों की मदद से
By: Ankur Tue, 02 Oct 2018 10:24:42
हर लड़की अपनी शादी पर लहंगा पहनना पसंद करती हैं, जो कि बाद में किसी भी फेस्टिवल पर भी पहना जा सकें। पहले के समय में वेलवेट को बहुत पसंद किया जाता था, लेकिन अब इसका ज़माना नहीं रहा और कई नए-नए लहंगे बाजार में आने लगे हैं। आपको आकर्षक और स्टाइलिश दिखाने के लिए आज हम आपके लिए डिफरैंट फैब्रिक व डिजाइन्स वाले ट्रेंडी लहंगे लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
* फ्रिंज व टिशू लहंगा
ये फ्रिंज वर्क व टिशू फैब्रिक वाले लहंगे खूब ट्रैंड में रहेंगे। वहीं लहंगे के साथ फ्रिंज दुपट्टा भी खूब सूट करेगा।
* गोट्टा-पट्टी लहंगा
इस विंटर सीजन में वेलवेट के बजाएं डिजाइनर गोट्टा-पट्टी वर्क लहंगा ट्राई करें जो ट्रैंड के हिसाब से खूब परफैक्ट ऑप्शन है।
* पैस्टल इम्ब्रॉयडर्ड लहंगा
इस विंटर शादी करने जा रही है तो अपना ब्राइडल लहंगा पैस्टल कलर में चूज करें क्योंकि इन दिनों पैस्टल इम्ब्रॉयडर्ड वर्क वाले लहंगे खूब ट्रैंड में रहेंगे।
* मिरर वर्क लहंगा
वेलवेट के बदले विंटर सीजन में ब्राइड्स मिरर वर्क वाले लेटेस्ट लहंगे ट्राई कर सकती है जो उन्हें मॉडर्न लुक देंगे।
* थ्रेड इम्ब्रॉयडर्ड लहंगा
थ्रैड इम्ब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे भी ब्राइडल को खूब सूट करेंगे जो इस विंटर का लेटेस्ट फैशन रहेगा।