सुर्खिया बटोर रहा आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक, बैग की कीमत ही कर देगी आपको हैरान
By: Ankur Mundra Sat, 19 Dec 2020 3:48:56
बॉलीवुड के कलाकारों को एयरपोर्ट पर आसानी से देखा जा सकता हैं। कई बार उनके एयरपोर्ट लुक भी चर्चा में आ जाते हैं। बीते दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर साथ दिखाई दिए थे। आलिया का एयरपोर्ट लुक काफी सुर्खिया बटोर रहा हैं। साथ ही जो बैग आलिया ने कैरी किया था वह भी अपनी कीमत के चलते सभी को हैरान कर रहा हैं।
दरअसल, आलिया रणबीर कपूर के साथ गोवा फुटबॉल मैच को सपोर्ट करने गए थे। इस दौरान वहां से लौटते समय कैमरे की नजर में आईं आलिया ने गुलाबी रंग का स्वीटशर्ट और पैंट पहन रखा था। जिसे आलिया ने गुलाबी रंग के जूतों के साथ मैच किया था। जबकि ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कूपर काले रंग के ओवरऑल लुक में थे। वहीं आलिया ने इस राउंड नेक स्वीटशर्ट के साथ गुलाबी रंग का चश्मा बी लगा रखा था। जबकि साथ में कैरी किए स्लिंग बैग की कीमत आपको जरूर हैरत में डाल सकती है।
वैसे आलिया का मोनोक्रोम लुक नया नही है। कुछ दिनों पहले ही गुलाबी रंग के मोनोक्रोम लुक में कटरीना कैफ भी नजर आ चुकी हैं। कटरीना कैफ ने गुलाबी रंग के ट्रैकपैंट के साथ सफेद रंग के स्नीकर पहने थे। वहीं आलिया भी हूबहू बबलगम वाले गुलाबी रंग के मोनोक्रोम लुक में नजर आईं।
वहीं आलिया का ये लुक कीमत के मामले में भी कम नही था। एयरपोर्ट के इस लुक के लिए आलिया ने जिस ब्लैक एंड गोल्डन रंग के हैंडबैग को कैरी किया था। उसकी कीमत किसी को भी हैरान कर सकती है। मशहूर ब्रांड chanel के स्माल ब्वॉय हैंडबैग की कीमत एक वेबसाइट के मुताबिक 6 लाख 81 हजार है। जबकि बबलगम पिंक कलर के प्यूमा के स्वीटशर्ट की कीमत 4500 रुपये तो वहीं ट्रैक पैंट की कीमत 3500 रुपये है। जबकि आलिया के प्यूमा ब्रांड के गुलाबी स्नीकर की कीमत करीब छह हजार रुपये है। जिसे जान आलिया के फैंस भी हैरान है।
ये भी पढ़े :
# वाइट साड़ी में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं मौनी रॉय, वायरल हुई तस्वीरें
# सभी की नजरों को अपनी ओर खींच रहा हिना खान का यह लुक, फेस्टिव सीजन के लिए है परफेक्ट
# उर्वशी रौतेला ने 50 लाख के गाउन पहनकर रेगिस्तान में कराया Glamours Photoshoot, देखे तस्वीरें
# इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी हैं फैशन से जुड़ी इन 5 बातों की जानकारी रखना
# रेड साड़ी में मौनी रॉय का दिखा कातिलाना अंदाज, आउटफिट की कीमत करेगी आपको हैरान