
बॉलीवुड एक्ट्रेस जब लहंगा पहनती हैं तो और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं। करीना कपूर खान हों या फिर आलिया भट्ट, बीटाउन की कोई भी हीरोइन सभी लहंगे के साथ दुपट्टे को बाखूबी स्टाइल करना जानती हैं। अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह इस दिवाली लहंगा पहनकर उसमें पतली दिखना चाहती हैं तो लहंगे के दुपट्टे के स्टाइल करने का सही तरीका जान लें।




















