सिर्फ सोनम कपूर ही अपना सकती हैं ये 6 स्टाइलिश आउटफिट्स
By: Kratika Maheshwari Tue, 09 June 2020 4:37:41
सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन क्वीन हैं और ये बात वो समय-समय पर साबित करती भी रही हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है की सोनम से पहले बॉलीवुड फैशन, एयरपोर्ट फैशन या रेड कारपेट फैशन की कोई इतनी चर्चा नहीं करता था। सभी नए ट्रेंड्स और फैशन एक्सपेरिमेंट्स बॉलीवुड में सबसे पहले शायद सोनम ही ट्राई करती है। सोनम ना सिर्फ बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं बल्कि अपनी ड्रेसिंग और स्टाइल सेंस को लेकर काफी एडवेंचरस भी है । सोनम कभी भी कुछ नया या रिस्की ट्राय करने से पीछे नहीं हटती हैं। यही वजह है कि आज तक उन्होंने हमें कई आउट ऑफ द बॉक्स लुक्स दिए हैं। यहां हम सोनम के ऐसे ही कुछ लुक्स, स्टाइल्स और ट्रेंड्स की बात कर रहे हैं जिन्हें कैरी करना शायद सोनम कपूर के अलावा और किसी के लिए मुमकिन नहीं है।
डेनिम साड़ी
किसने सोचा था कि डेनिम को साड़ी के रूप में भी पहना जा सकता है। मगर सोनम कपूर की यही तो खासियत है कि जो कोई सोचता भी नहीं है सोनम वो पहन लेती हैं।
डबल पल्लू साड़ी
सोनम का ये स्टाइल बहुत ही यूनीक और शानदार है जिससे किसी भी साड़ी लुक को ट्रेंडी बनाया जा सकता है।
शॉर्ट पैंटसूट
पैंटसूट्स पिछले काफी समय से ट्रेंड में है और दुनियाभर की ढेरों फैशनिस्टाज़ इन्हें फॉर्मल इवेंट्स से लेकर कैज़ुअल मीटिंग्स तक, हर जगह कैरी कर रही हैं। मगर जो सब करते हैं सोनम वो नहीं करती हैं, वो उससे कुछ हटके करती हैं। सोनम ने 2018 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए पहना था Vera Wang का ये शॉर्ट पैंटसूट।
स्ट्रक्चर्ड साड़ी
सोनम कपूर ने अपने करियर में साड़ी के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स किये हैं। स्टाइलिंग से लेकर ड्रेपिंग तक और ब्लाउज़ के स्टाइल तक सोनम ने काफी अलग-अलग तरह की साड़ियां पहनी हैं। ऐसा ही एक स्टाइल है स्ट्रक्चर्ड साड़ियों का, सोनम ने Cannes Film Festival में पहनी थी रिमज़िम दादू की डिज़ाइन की हुई ब्लैक और ब्लू साड़ी।
सलवार-कमीज़ और ब्लेज़र
आम लोग सलवार-कमीज़ के साथ दुपट्टा कैरी करते हैं और सोनम कपूर जैसी फैशनिस्टा सलवार-कमीज़ के साथ ब्लेज़र कैरी करती हैं