फैशन टिप्स : ऑफिस हो या पार्टी इन ट्रेंडिंग इयररिंग्स से बढ़ाये आपकी खूबसूरती
By: Kratika Wed, 22 Nov 2017 3:12:09
आपके वॉर्डरोब में चमकीले क्लचेज़ से लेकर बोल्ड बैंग्लस, हेयर एक्सेसरीज़, स्टेटमेंट नेकलेस तक होंगे। ये आपके वॉडरोब के हीरो हैं, पर इन सबमें जो सबसे जरूरी है वो है इयररिंग्स। आपके वॉडरोब में ये हमेशा मौजूद रहती हैं। इनके बिना अगर आप एक दिन भी घर से निकल जाओ तो आपका पूरा लुक डल लगने लगता है। आज जहां भी नजद दौड़ाइये वहीं पर आपको लड़कियां तरह तरह के स्टाइलिश झुमके पहने दिख जाएंगी। बाजार में वैसे तो बहुत तरह की चमकती और सिंपल इयररिंग मिलती हैं और उसके खरीदार भी वैसे ही होते हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स हो या फिर ऑफिस में काम करने वाली लड़किया और महिलाएं, हर कोई अपने अपने हिसाब से झुमके और इयररिंग चुनती हैं। इसीलिए आज आपको ऐसे ही इयररिंग्स के बारें में बताएंगे जो चाहें ऑफिस वेयर हो या किसी की शादी, ये आपकी हर ड्रेस की शान बढ़ाएंगे।
* झुमकी :
शादी और झुमकी का रिश्ता बहुत गहरा है। बिना झुमकी के कोई शादी तो सोची भी नहीं जा सकती, खासकर इंडिया में तो बिलकुल नहीं। लड़कियां अपने ग्रैंडमॉम के जमाने की झुमकियों से लेकर मॉर्डन जमाने की फैशनेबल झुमकियों को संभाल कर रखती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो आप लंबी झुमकियां पहनें और अगर आपका jaw चौड़ा है तो आप छोटे और बोल्ड झुमकी चुनें।
* मोती और सिल्वर जडाऊ झुमका :
यह देखने में बहुत ही ट्रेडीशनल लगता है। सिंपल कपड़े पर भी अगर आप इस तरह के जड़ाऊ झुमके पहनेगी तो भी आप लाखों में एक नजर आएंगी।
* फूल वाली डिजाइन का झुमका :
शादी और पार्टी में आप इस तरह के ट्रेडीशनल झुमके पहन सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपकी हेयर स्टाइल अच्छी है तो आप और भी सुंदर लगेगीं।
* चांदबाली :
साड़ी और अनारकली के लिए ये इयररिंग्स परफेक्ट है। देखने में तो ये झुमकी की तरह ही लगती हैं। ऐसी इयररिंग्स जितनी बड़ी होगी उतनी अच्छी लगेगी, इसलिए बड़े साइज और अच्छी क्वालिटी की मोतियों वाली चांदबाली ही खरीदें।
* कुंदन का झुमके :
लंबे सोने के झुमके देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। अगर आप उन्हें नजाकत के साथ पहने तो इनका लुक और भी बढ जाता है।