कम हाइट में भी दिख सकती हैं आप स्टाइलिश, जानें मैक्सी ड्रैस से जुड़े ये 5 फैशन ट्रिक्स
By: Ankur Tue, 02 Oct 2018 10:28:18
किसी भी पार्टी या फंक्शन में आकर्षक और स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियों के द्वारा मैक्सी ड्रैस का चुनाव किया जाता हैं। लेकिन कम हाइट की लड़कियों पर मैक्सी ड्रैस थोडा कम फबता हैं, क्योंकि इसकी वजह से उनकी लम्बाई और कम नजर आती हैं। इसके लिए आज हम आपके लिए मैक्सी ड्रैस से जुड़े कुछ फैशन ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप स्टाइलिश और बेहतरीन लुक पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन फैशन ट्रिक्स के बारे में।
* बेल्ट की लें मदद
आप कमर पर लगी मैक्सी ड्रैस कैरी करें। इससे ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि यह आपकी बॉडी को एक बराबर तरीके से डिवाइड करेगा और आप लंबी दिखेंगी।
* ज्यादा वॉल्यूम या ढीली-ढाली ड्रैस
अगर आपकी हाइट कम है तो आप ज्यादा वॉल्यूम या ढीली-ढाली ड्रैस कैरी न करें। इससे आपकी हाइट और भी कम लगेगी। आप स्लिम फिट और फिटिंग वाली ड्रैस कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है।
* स्लिट वाली मैक्सी ड्रेस चुनें
कम हाइट होने पर आप स्लिट वाली मैक्सी ड्रेस पहनें। यह पैरों को फ्रेम देकर आपको लंबा दिखाने में मदद करेगी। स्लिट की लंबाई आप अपने हिसाब से चुनें और फ्लॉन्ट करें अपनी सेक्सी लुक।
* परफेक्ट ऑप्शन है मोनोक्रोम
बॉडी को सिंगल फ्रेम लुक देने के लिए आप सिंगल डार्क कलर या मोनोक्रोम मैक्सी ड्रैस का चुनाव करें। आप चाहे तो ब्लैक, रॉयल ब्लू, ग्रीन या रेड कलर की मैक्सी ड्रैस पहनकर करके खुद को लंबा दिखा सकती हैं।
* स्ट्राइप्स और प्रिंट्स वाली ड्रैस
कम हाइट होने पर हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली ड्रैस कैरी करें। इससे ना सिर्फ आपको लेंथ मिलेगा बल्कि यह आपको स्टाइलिश भी दिखाएगी। वहीं, अगर आप प्रिटेंड मैक्सी ड्रैस पहनना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि प्रिंट्स डिजाइन छोटे हो। बड़े प्रिंट्स आपकी कम हाइट को उभारने का काम करते हैं।