ऑफिस जाने की जल्दबाजी में कहीं छूट ना जाए आपका फैशन, रखें इन 5 बातों का ध्यान
By: Priyanka Tue, 11 Feb 2020 4:51:27
अगर आपको भी रोज सुबह उठकर इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि, 'ऑफिस के लिए क्या पहनें?' तो आपकी इस समस्या को हम दूर करेंगे। शादी या पार्टी में महिलाएं अपने फैशन का ख्याल रखना नहीं भूलती पर जब बात औफिस की आती है तो वह जल्दबाजी में अपने फैशन का ख्याल नहीं रख पातीं। इसीलिए आज हम आपको औफिस फैशन की 5 ख़ास बातों के बारें में बतायेगें।
मिडी ड्रेस
मॉम से लेकर यंग लेडीज तक मिडी ड्रेस हर उम्र की महिलाओं का नया फैशन स्टेटमेंट बनती जा रही है। ऑफिस के लिए मिडी ड्रेस आपका पहला विकल्प बन सकती है। इसके साथ कुछ भी एक्स्ट्रा टीमअप करने की जरुरत नहीं पड़ती। सिंपल और सोबर मिडी के साथ ब्लॉक हील या स्टिलेटोज, रंग और डिजाइन के आधार पर कभी इयररिंग या कभी नेकपीस पहन सकती हैं।मिडी ड्रेस के साथ सिंपल हाई पोनीटेल और कभी ओपन हेयर स्टाइल रख सकती हैं।
औफिस के अकौर्डिंग रखें अपना लुक
अगर आप अपने कैरियर के प्रति संजीदा हैं, तो आप फैशनेबल दिखने के बजाय पेशेवर दिखने की कोशिश करें। आज लोग काम के साथ आप के बोलने के लहजे, पहनावे पर भी ध्यान देते हैं। इसलिए कामकाजी महिलाओं का औफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी है। औफिस जाते वक्त अपने पहनावे पर जरूर ध्यान दें। ज्यादा चटक रंग, अधिक गहने, चमकीले वस्त्र आप की छवि को बिगाड़ सकते हैं। यदि आप की ड्रैस अनुकूल है, तो इससे आपके काम पर असर पड़ता है। आप के औफिस में आप के साथी आप की ड्रैस को ले कर बातें बनाने लगते हैं, जिस से आप का काम में मन नहीं लग पाता।
डेनिम जैकेट
सर्दी हो या गर्मी डेमिन जैकेट हमेशा 'इन फैशन' रहते हैं। ऑफिस में खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाने का ये बढ़िया तरीका है। जींस के साथ कॉटन कुर्ता और डेनिम जैकेट फ्यूजन लुक देगा। डेनिम जैकेट को कैसे भी कैरी कर सकती हैं। ब्लू जींस व्हाइट शर्ट के साथ भी डेनिम जैकेट अच्छी लगेगी, स्लीवलेस ड्रेस के साथ भी जैकेट मैच कर सकती हैं। ऑफिस के ठंडे एयर कंडिशंड माहौल में डेनिम अच्छा विकल्प है।
जब मीटिंग के लिए हों तैयार
यदि औफिस में कोई मीटिंग है तो ऐसे में आप साड़ी को नजरअंदाज कर के ट्राउजर, फौर्मल शर्ट, टौप पहन कर जाएं। साड़ी संभालने से ज्यादा आरामदेह फौर्मल ड्रैस है। इस से आप का ध्यान भटकेगा नहीं और एकाग्रता बनी रहेगी।
सूट
प्लेन और बोरिंग सूट के जमाने लद चुके हैं। ऑफिस वाले डिसेंट पैंट-सूट में भी कई वैरायटी आ चुकी है जिसे 'वर्किंग लेडीज' हैंडपिक कर रही हैं। प्रिंटेड पैंट के साथ लॉन्ग प्रिंटेड ब्लेजर आपको हटके लुक देगा। इसे स्टिलेटोज के साथ मैच करें और ओपन हेयर स्टाइल रखें।