प्रेगनेंसी में भी दिखना चाहती है स्टाइलिश, तो ट्राय करें ये 5 ऑउटफिट्स

By: Priyanka Tue, 19 Nov 2019 1:39:22

प्रेगनेंसी में भी दिखना चाहती है स्टाइलिश, तो ट्राय करें ये 5 ऑउटफिट्स

इन दिनों प्रेगनेंसी में शर्माने व अपने बेबी बंप को छिपाने का जमाना नहीं रह गया है। अब तो अधिकांश महिलाएं इस दौरान शरीर में आए बदलाव को हमेशा याद रखने के लिए अपने बेबी बंप का अलग-अलग समय पर फोटोशूट करवा रही है। साथ ही प्रेगनेंसी में भी फैशनेबल आउटफिट्स पहनने से नहीं चुक रही है। हम आपको बता रहे हैं 5 फैशनेबल आउटफिट्स जो मटरनिटी के समय आपके पास होने चाहिए...

pregnancy fashion tips,fashion tips for pregnant women,pregnancy outfits,outfits for pregnant women tips to look stylish during pregnancy ,प्रेगनेंसी में पहने ऐसे कपडे, फैशन टिप्स, प्रेगनेंट महिला के फैशन टिप्स

प्रेगनेंसी जीन्स

जब कपड़ों के चुनाव की बात होती है तो हर प्रेग्नेंट महिला को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हर महिला को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस समय वो टाइट कपड़े ना पहने। प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्पेशली डिजाइन्ड जींस ही खरीदें क्योंकि यह आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनायी जाती हैं। काफी स्ट्रेचेबल होती है. इन क्लासी जींस को आप टॉप या ट्यूनिक के साथ टीमअप कर आसानी से पहन सकती हैं।

ब्लैक लेगिंग्स

प्रेग्नेंसी के दौरान एक और आउटफिट जो आपके पास होना ही चाहिए वह है ब्लैक कलर की स्ट्रेचेबल लेगिंग्स। यह आपके पैरों को बेहतरीन शेप देने के साथ ही आपकी हाइट को अधिक दिखाने में भी मदद करते हैं। लेकिन वाइट लेगिंग्स न पहनें, इससे आप हेवी लगेंगी। आप अपने ब्लैक स्ट्रेचेबल लेगिंग को लॉन्ग शर्ट, ट्यूनिक या कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।

pregnancy fashion tips,fashion tips for pregnant women,pregnancy outfits,outfits for pregnant women tips to look stylish during pregnancy ,प्रेगनेंसी में पहने ऐसे कपडे, फैशन टिप्स, प्रेगनेंट महिला के फैशन टिप्स

मैक्सी ड्रेस

मैक्सी ड्रेस एक ऐसा पीस है जो हर तरह से बाॅडी टाइप और हर ऐज ग्रुप के लोगों पर सूट करता है.मैक्सी ड्रेस बढ़ते हुए बेबी बंप के आस-पास आसानी से फिट हो जाती है। इसे आप प्रेगनेंसी के दौरान पूरे समय पहन सकतीं हैं। ऐसी मैक्सी ड्रेस चुनें जो आपकी बॉडी से ज्यादा चिपके नहीं।

स्कर्ट


प्रेगनेंसी के दौरान भी आप स्कर्ट पहन सहती हैं। कुछ खास स्टाइल के सॉफ्ट कॉटन के कपड़े जैसे ए लाइन स्कर्ट, एंपायर वेस्ट ड्रेसेज भी आपके लिए स्टाईलिश विकल्प हो सकते हैं। कोशिश करें कि इसी तरह के कपड़े पहनें।ऐसी स्कर्ट जो घुटने तक हो पहनने सी आप थोड़ी लंबी दिख सकती हैं।

pregnancy fashion tips,fashion tips for pregnant women,pregnancy outfits,outfits for pregnant women tips to look stylish during pregnancy ,प्रेगनेंसी में पहने ऐसे कपडे, फैशन टिप्स, प्रेगनेंट महिला के फैशन टिप्स

टी-शर्ट

लूस फिटिंग टी-शर्ट इस दौरान आप जींस व स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि प्रेगनेंसी के वक्त पहने जाने वाला कोई भी कपड़ा बहुत ज्यादा टाइट नहीं होना चाहिए वरना आपको पीठ में दर्द, सीने में जलन, अनिद्रा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com