दीवाली पर इन हेयर स्टाइल से लगें कुछ अलग अपने मेहमानों के बीच

By: Ankur Wed, 11 Oct 2017 9:28:33

दीवाली पर इन हेयर स्टाइल से लगें कुछ अलग अपने मेहमानों के बीच

दीवाली नजदीक आ चुकी हैं, सभी ने सफाई के काम पूरे करके अपनी शौपिंग स्टार्ट कर दी हैं। सभी दिवाली में खूबसूरत दिखना चाहते हैं, खासकर स्त्रियाँ। वे अपने बालों को लेकर बहुत फिक्रमंद रहती हैं कि किस तरह के बाल उनके कपड़ों के साथ जचेंगे।

साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए आभूषणों की तरह बालों की विभिन्न स्टाइल भी काफी महत्वपूर्ण होती है। बेहतरीन हेयर स्टाइल महिलाओं को एक अलग नज़ाकत तथा खूबसूरती प्रदान करती है। फूलों, हेयर पिंस लम्बे ढकने वाले आभूषण की शक्ल के हेयर स्टाइल बालों को सुन्दर बनाने के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे हेयरस्टाइल, जो आसान भी हैं और जिन्हें बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता।

# कोने से निकली हुई मांग :

कोने से मांग निकालकर बनने वाली हेयर स्टाइल आपके कर्लिंग के पसंदीदा तरीके से बालों को घुंघराला करती है और फिर इसे एक तरफ कंघी करके सही बनाया जाता है। इसके बाद अगर आप बालों को एक जगह रखना चाहती हैं तो उनमें पिन लगा दें। अगर आपको बार बार बालों को आगे पीछे करने में कोई परेशानी नहीं है तो इन्हें खुला भी छोड़ा जा सकता है।

# चेन चोटी :

चोटी की इस स्टाइल के लिए केशों का लंबा होना जरूरी है। सब से पहले केशों में अच्छी तरह से कॉबिंग कर लें। इस के बाद एक ऊंची पोनीटेल बना लें। पोनीटेल के साइड से केशों की एक मोटी लट निकाल लें। इस लट को पोनीटेल के बाकी बचे केशों में लपेट कर साइड गाँठ लगा दें। गांठ लगाने का सिलसिला तब तक चलेगा जब तक पूरी चोटी नहीं बन जाती। इस के बाद चोटी के निचले हिस्से को रबड़बैंड से बांध लें।

hair style for this diwali festival,diwali special,diwali special 2017,diwali,diwali 2017 ,दीवाली,दीवाली पर हेयर स्टाइल

# लम्बी बालों की हेयर स्टाइल :

कई महिलाएं अपने बालों को बन की तरह बांधकर रखना पसंद करती हैं तो कई अन्य इन्हें इसी तरह खुला छोड़ देती हैं जिससे कि ये कन्धों और गले को ढकता रहता है। इस हेयर स्टाइल का प्रयोग आमतौर पर शादी और पार्टियों में जाने वाली महिलाएं करती हैं। अगर आप कुछ आसान इस्तेमाल करके अपने बालों को खुला छोड़ना चाहती हैं तो बीच से मांग निकालने की विधि अपनाएं। यह हेयर स्टाइल सूती की साड़ियों के साथ काफी मेल खाएगा।

# फ्रेंच बन विद पफ :

इस हेयरस्टाइल के लिए भी आगे के केशों पर बैक कॉबिंग के साथ स्टफिंग कर बना लें। इस के बाद पीछे के केशों पर फ्रेंच बन बना लें। अमूमन फ्रैंच बन के साथ नहीं बनाया जाता है, लेकिन एक बार ट्राई कीजिए, शायद यह हेयरस्टाइल आप के लुक्स को संवार दे। बन में किसी भी तरह की हल्की ऐक्सैसरीज जैसे फूल या बीड्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

# बालों को ऊपर से बाँधने की हेयरस्टाइल्स :

यह लोगों का ध्यान खुद की तरफ खींचने का अच्छा तरीका है। इससे लोग अपनी आँखें ऊँची करके आपको देखते हैं और आपके असलियत से अधिक लम्बे होने का भ्रम फैलता है। यह स्टाइल काफी सुन्दर तथा प्रभावशाली साबित होता है। यह तब और भी ख़ास हो जाता है जब किसी ख़ास उत्सव में जाने से पहले आप इसे टियारा से सजाती हैं। बालों को छोटे फूलों तथा बेहतरीन कर्ल्स के साथ बाँधने पर ये काफी खूबसूरत दिखते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com