शादियों के इस सीजन में दिखना है स्टाइलिश तो ट्राय करें ये 5 कॉम्बिनेशन
By: Priyanka Thu, 07 Nov 2019 2:55:23
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है! इस सीजन में आप में से ज्यादातर लोगो के किसी ना किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी जरूर होगी! ऐसे में हर किसी का मन स्टाइलिश (Fashion Style) दिखने का होता है।और इसके लिए सभी अपनी-अपनी प्लानिंग में लगे होते है !महिलाओं के लिए अपने घर में किसी ख़ास की शादी इसलिए भी खास होती हैं क्योंकि इस दौरान उन्हें सजने संवरने और खुद को खूबसूरत दिखाने का मौका मिल जाता है।
शादियों में अधिकतर लड़कियां ट्रेडिशनल कपड़े (Traditional Dress) पहनना ही पंसद करती है। लेकिन अगर फैशन की बात करें तो आजकल इंडोवेस्टर्न स्टाइल की ड्रेसेस ट्रेंड में हैं। इस तरह के कपड़े आपको ट्रेडिशनल रखने के साथ ही स्टाइलिश और कूल भी दिखाते हैं। अगर आप भी शादियों के इस सीजन में सूट, साड़ी और लहंगे से अलग हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी ड्रेस बता रहे हैं जो आपके मन को भी भाएगी और आपके लुक को भी स्टाइलिश बनाएगी...
ड्रेप स्टाइल में इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स
ड्रेप की गई डिजाइनर ड्रेसेस को शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का यूज कर बनाया जाता है। इनमें डिफरेंट कलर्स कॉम्बिनेशन को लिया जाता है, लेकिन ब्राइट कलर्स पर ज्यादा फोकस रहता है। एम्ब्रॉयडरी की बात करें, तो हैवी के बजाय जोर इस समय मेटल एम्ब्रॉयडरी पर है, जो खूबसूरत दिखती है। नी लेंथ ड्रेप ड्रेसेस का गला सिंपल रखा जाता है, जिससे ड्रेप उभर कर दिखे।
व्हाइट लेयर्ड गाउन जैकेट
अपने किसी ख़ास रिश्तेदार की शादी में अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो व्हाइट लेयर्ड गाउन जैकेट ट्राई करें। इसके अलावा आप जैकेट वाली ऐसी ड्रेस भी पहन सकती हैं जिसमें मोतियों की या गोल्ड कॉउचर की खास कढ़ाई हो। इस ड्रेस के साथ आप हल्का सा मेकअप कर और मैचिंग की ईयररिंग्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
गोल्डन ब्रॉकेड अनारकली ड्रेस
किसी भी मौके को खास बनाने के लिए अनारकली ड्रेस से बेहतर कुछ नहीं है। लेकिन अपने किसी दोस्त की शादी के किसी छोटे फंक्शन जैसे सगाई, मेहँदी में अगर आप एथनिक के साथ थोड़ा सा स्टाइल चाहती हैं तो आपको ब्रॉकेड अनारकली ड्रेस ट्राई करनी चाहिए। यकीन मानिए ये ड्रेस आपको सबसे अलग दिखाने का काम करेगी। साथ ही अगर आप चाहती हैं कि हर कोई आपको नोटिस करे तो इस ड्रेस को कैरी करें।
काउन स्लीव फ्लोरल गाउन
इस डिजाइन के गाउन में धागे की बारीक कढ़ाई होती है। यह दिखने में जितनी स्टाइलिश लगती है, पहनने में उतनी ही कम्फरटेबल होती है। काउन स्लीव फ्लोरल गाउन के साथ अट्रैक्टिव दिखने के लिए हैवी जूलरी ट्राई करें।
वन शोल्डर ड्रेस
अगर आप अपने दोस्त की शादी में खूबसूरत दिखने के साथ ही ग्लैमरस और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो आप वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। फेस्टिव सीजन में आप ऐसी वन शोल्डर ड्रेस पहनें जिसमें मोतियों का यागोल्ड का वर्क हो।