ये 5 बनारसी साड़ी देगी आपको रॉयल लुक, शादी सीजन के लिए परफेक्ट

By: Priyanka Mon, 02 Dec 2019 2:42:24

ये 5 बनारसी साड़ी देगी आपको रॉयल लुक, शादी सीजन के लिए परफेक्ट

इन दिनों बनारसी साड़ी पहनने का क्रेज़ फिर लौट आया है। यदि आप बनारसी साड़ी को सलीके से पहनें, तो ये साड़ी आपको हर ओकेज़न में शो स्टॉपर बना सकती है बनारसी साड़ी का एक अलग ही क्रेज़ है। साड़ी की शौकीन महिलाओं के घर में आपको बनारसी साड़ी ज़रूर मिलेगी। आप भी अगर बनारसी साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो आपके लिए अलग- अलग प्रकार की बनारसी साड़ियों के बारे में जानना भी जरूरी है। हम आपको बतायेगे बनारसी साड़ी के अलग-अलग रूप-

banarsi saree looks,banarsi saree fashion,fashion tips,fashion trends,fashion tip,banrasi sarees royal look ,बनारसी साड़ी, फैशन टिप्स

बट्टा बनारसी साड़ी

बट्टा बनारसी साड़ी सोना और चांदी के धागों से बुनी जाती है और इसकी डिज़ाइन गंगा-जमना पैटर्न से काफी मिलती है। यह साड़ीयां सिल्क एवं आर्ट सिल्क में भी मिलती है।। बट्टा साड़ी के साथ मैचिंग सोने का हार एवं लाइट मेक-अप करके आप रॉयल लुक प् सकती हैं।

कट-वर्क बनारसी साड़ी


कट-वर्क बनारसी साड़ी अक्सर जामदानी साड़ी के नाम से प्रचलित है। यह आर्ट सिल्क धागा एवं कॉटन धागा के साथ बुनी होती है जो की एक भव्य डिजाईन देता है। कट-वर्क बनारसी साड़ी पर हाई-हील्स, क्लच एवं बोल्ड मेक-उप काफी जचता है।

banarsi saree looks,banarsi saree fashion,fashion tips,fashion trends,fashion tip,banrasi sarees royal look ,बनारसी साड़ी, फैशन टिप्स

पटोला बनारसी साड़ी

पटोला बनारसी साड़ी पर पशु एवं फूलो की डिजाईन की गयी होती है जो काफी एलिगेंट लगती है। इस साड़ी को ब्राइट कलर में बोल्ड रेड शेड लिपस्टिक एवं गॉगल्स के साथ पहनने से आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेगी। पटोला साड़ी के साथ जुती या सेमी-फ्लैट हील, मोती का हार एवं डायमंड के कंगन जरूर पहने।

वोवन ज़री बनारसी साड़ी

वोवन ज़री बनारसी साड़ी सुन्हेरी एवं चांदी के धागों से बुनी जाती है। इस कपड़े की बॉर्डर में टसल्स लगे हो तो वह इस साड़ी को काफी आकर्षक उठाव देते है।

banarsi saree looks,banarsi saree fashion,fashion tips,fashion trends,fashion tip,banrasi sarees royal look ,बनारसी साड़ी, फैशन टिप्स

कॉटन सिल्क बनारसी साड़ी

कॉटन सिल्क बनारसी साड़ी बिलकुल हलका वोवन फैब्रिक होता है। इस कपड़े को बनाने के लिए ट्विस्टेड कॉटन और सिल्क यार्न का धागा काम में लिया जाता है। आज के ज़माने में यह फैब्रिक बहुत ट्रेंड में है। इस साड़ी के साथ सोना या चांदी का हार, कान की बाली एवं सेमी-फ्लैट चप्पल पहनकर आप सिंपल और एलिगेंट लुक प् सकती है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com