पुरषों के लिए नए हेयर कट ट्रेंड, जो बनाता है इनको फेशनेबल
By: Sandeep Gupta Wed, 13 Sept 2017 2:51:57
पहले के ज़माने में हेयर कट का इतना ट्रेंड नहीं था, ज्यादातर लोग सामान्य हेयर कट में ही रहते थे। लेकिन अभी के समय में हेयर कट एक ट्रेंड कि तरह हो गया है, किसी भी फिल्म कलाकार, क्रिकेटर या किसी सेलेब्रिटी का नया हेयर कट आता है तो युवाओं में एक नया ट्रेंड बन जाता हैं। आजकल कई तरह के हेयर स्टाइल प्रचलन में हैं। आइये जानते हैं कुछ हेयर कट के बारे में -
# Layer Cut :
यह आपके बालों को वेवी लुक देता है जिससे आपके बाल अधिक दिखते हैं। यह लुक सिल्की व स्ट्रेट बाल और कर्ली बाल, दोनों पर ही अलग-अलग लुक देता है।
# Spikes Cut :
यह हेयर कट बच्चों में ख़ासा फेमस हुआ हैं। इसमें बाल ऊपर की तरफ खींचे हुए रखे जाते हैं।
# Slik Cut :
स्लिक हेयरकट में बालों को काफी छोटा रखा जाता है। इसमें सिर के मध्य भाग के बालों की थोड़ी लंबाई अधिक रखी जाती है जबकि किनारे के बालों की कम कर दी जाती है। अमूमन यह लुक लंबी कदकाठी और ओवल चेहरे वाले पुरुषों पर अधिक अच्छा लगता है।
# Hi-Top + Drop Fade Hair Cut :
इसमें सर के ऊपर के बाल तो लम्बे लेकिन निचे कि तरफ वाले बालों को छोटा छोटा काटा जाता हैं, ये बड़ों और बच्चों दोनों में बहुत फेमस हैं।
# Mohawk :
यह हेयर कट बच्चों पर बहुत जंचता हैं। इसमें दोनों साइड के बालों को क्लियर कर दिया जाता है और बिच के बाल जो कि लम्बे होते हैं, को ऊपर कि और खिंचा जाता हैं।