फैशन टिप्स : इन जूतों की मदद से पुरुष बनाए अपने आप को प्रेजेंटेबल

By: Kratika Wed, 22 Nov 2017 3:03:39

फैशन टिप्स : इन जूतों की मदद से पुरुष बनाए अपने आप को प्रेजेंटेबल

जूते परिधान का अहम हिस्सा होते हैं। सही जूतों के बिना स्टाइल स्टेटमेंट अधूरा ही रहता है। हालांकि जूते का सबसे जूरी काम पैरों को गंदगी और चोट आदि से बचाना है, लेकिन ये सुरक्षा व सहूलियत के अलावा आपके स्टाइल स्टेटमेंट और पूरे पहनावे को पूर्णता प्रदान करते हैं। जूतों के अलग-अगल डिजाइन का प्रयोग अब केवल महिलायें ही नहीं करती हैं बल्कि पुरुष भी अलग-अलग डिजाइन के जूतों को प्रयोग अलग-अलग मौकों पर करते हैं। लोगों के फुटवेयर्स से उनके फैशन सेंस को समझा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें हर अवसर के हिसाब से पहने जाने वाले फुटवेयर्स की उचित जानकारी हो। कुछ लोगों को फुटवेयर्स खरीदने का शौक होता है। उनके कलेक्शन में हर वरायटी के जूते, चप्पल, सैंडल आदि शामिल होते हैं। दरअसल, यह सिर्फ एक शौक नहीं है, बल्कि वे हर ड्रेस व अवसर के हिसाब से खुद को प्रेजेंटेबल दिखाने के लिए इन विविध फुटवेयर्स की खरीदारी करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह करें जूतों का चुनाव।

shoes for men,shoes,fashion trends,fashion,fashion tips

* बिजनेस शूज :

सूट के साथ जूते पहनने का पहला नियम है कि जूते लेदर के हों, न सिर्फ ऊपरी हिस्सा बल्कि सोल भी। ऐसे जूते न पहनें जिनका ऊपरी हिस्सा लेदर का और सोल भद्दे रबर का। लेदर के जूते की तुलना में ये उतने फार्मल नहीं होते हैं। फीते वाले जूते को पुरुषों के लिए बेस्ट फार्मल माना जाता है।

shoes for men,shoes,fashion trends,fashion,fashion tips

* फॉर्मल शूज :

ऑफिस या औपचारिक मीटिंग्स के लिए इन्हें सबसे उपयुक्त माना जाता है। फॉर्मल शूज को फीतों के अलावा पूरी तरह से प्लेन होना चाहिए और वे चमकदार भी होने चाहिए। लेकिन अगर आप पैटेंट लेदर में सहज महसूस नहीं करते हैं तो चमकरहित काले लेदर के जूते भी पहन सकते हैं।

shoes for men,shoes,fashion trends,fashion,fashion tips

*सफर के दौरान शूज :

सफर के दौरान लोफर को फार्मल जूता बनाया जा सकता है। सफर करने वाले प्रोफेश्नल्स के लिए लोफर शूज सबसे अच्छे होते हैं। ये बेहद आरामदेह होते हैं और आप इन शूज को आसानी से खोल और पहन सकते हैं। लोफर शूज जींस और पैंट के साथ भी बेहतरीन लुक देते हैं। इनमें फीते नहीं होने के कारण इन्हें स्लिप ऑन भी कहा जाता है। इन्हें सेमी फॉर्मल पैंट के साथ पहना जाता है।

shoes for men,shoes,fashion trends,fashion,fashion tips

* स्नीकर :

लेदर या दूसरे फैब्रिक से बने इन जूतों की नोंक कुछ छोटी होती है। इन्हें जींस या शॉट्र्स के साथ पहना जाता है। वर्कआउट के समय इसके हिसाब से ही जूते चुनें। जैसे दौड़ने वाले जूते बास्केटबॉल और टेनिस के जूतों से अलग होते हैं। वहीं दौड़ते वक्त ऐसे जूते पहने जो आपके पैरों को सही ग्रिप और घुटनों को सही सपोर्ट दें। हमेशा ऐसे जूते चुनें जिनकी ग्रिप अच्छी हो, वे पैरों में अच्छे से फिट हों और उनका वजन भी अधिक न हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com