क्रिकेट इतिहास का इकलौता टेस्ट जो 6 घंटे में ही समाप्त हो गया

By: Ankur Mon, 04 Dec 2017 1:16:40

क्रिकेट इतिहास का इकलौता टेस्ट जो 6 घंटे में ही समाप्त हो गया

अगर ये पुछा जाए की क्रिकेट में टेस्ट मैच कितने दिन का होता है तो आपका जवाब होगा ५ दिन का जो बिलकुल सही भी है। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाये तो ये फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे धीमा फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में टीम बेहद आराम से बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है। लेकिन कभी आपने सुना है की एक टेस्ट मैच पहले दिन ही खत्म हो गया हो और इसमें भी पूरा दिन नहीं लगा बल्कि सिर्फ 6 घंटों में ये मैच खत्म हो गया और ऐसा नहीं है की इस मैच को रद्द करना पड़ा हो। इस मैच का परिणाम आया और खेल के नियम में कोई बदलाव भी नहीं किया गया।आइये जानते है ये कारनामा कैसे हुआ। ये मैच 12 फरवरी 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया 5वां टेस्ट मैच था।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर साउथ अफ्रीका का ये फैसला गलत साबित हुआ और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 36 रन बनाकर आउट हो गई। बाद में ऑस्ट्रेलिया की बारी आई वो भी 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका पर 117 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। अब साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरी ओर इस बार भी उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। ओर वो केवल 45 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मैच पहले ही दिन एक पारी ओर 72 रन से जीत लिया।

बताया जाता है की इस मैच के दौरान पिच बेहद खराब थी और बल्लेबाज़ी करना बेहद मुश्किल था। इस वजह से ये मैदान गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बन गया और चंद घंटों के खेल में ३० विकेट इस मैदान पर गिर गए। ये आजतक के क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड है जब एक ही दिन, एक ही मैच में ऐसा हुआ हो।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com