बाहुबली : द कन्कलूजन ट्रेलर से जानिए किसने मारा था बाहुबली को
By: Abhishek Fri, 17 Mar 2017 10:24:16
" बाहुबली :द कनक्लूजन " का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद हर तरफ इसके ट्रेलर
की धूम मची है। हर कोई ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहा है। इस बार के
ट्रेलर में एक्शन और रोमांच भरपूर दिखाया गया है। डाइरेक्टर एस.एस.
राजामौली की इस फिल्म का लोगो को इंतजार था। ख़ास कर इस सवाल के जवाब का
कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? 28 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज़ होने
वाली है।
क्या है ट्रेलर में ?
महिष्मति की प्रजा के लिए
अमरेंद्र बाहुबली की राजसिंघासन को लेकर शपथ लेते हुए ये ट्रेलर प्रारम्भ
होता है। राजा भल्लाल देव के विरुद्ध विद्रोह और दिवंगत राजा अमरेँद्र
बाहुबली की पत्नी राजरानी (अनुष्का शेट्टी )को छुड़ाने के लिए ये विद्रोह
किया जायेगा।
अमरेंद्र बाहुबली की कहानी में उनकी मृत्यु ,
क्या कटप्पा ने मारा होगा बाहुबली को ? जो महिष्मति के सिंघासन का वफादार
था। कैसे शिवगामी ने अन्तः युद्ध के और राजा भल्लाल देव ( राणा दग्गुबती )
के षड्यंत्रों से महेन्द्र बाहुबली को बचाया आदि कई सारे सवालों के जवाब
इस ट्रेलर और फिल्म में आपको मिलेंगे।