फिल्मों में आने से पहले ये काम करते थे आपके चहेते बॉलीवुड सितारे
By: Ankur Fri, 01 Dec 2017 10:41:24
किसी ने सच ही कहा है कि वक़्त हमेशा एक सा नहीं रहता, ये वक़्त कब किसी राजा बना दे और कब से भिखारी पता ही नहीं चलता। कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड सितारों का भी रहा है। हर बॉलीवुड सितारा चांदी की चम्मच लेकर नहीं पैदा होता। स्टारडम के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष छिपा होता है। बॉलीवुड स्टार हमेशा अपने एक्टिंग और स्टाइल के कारण चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत नौकरी से की। कोई वेटर था तो कोई बस कंडक्टर। आज हम आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट स्टार फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले क्या करते थे। आइए तस्वीरों में जानें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले क्या करते थे आपके चहेते सितारे
* अक्षय कुमार :
अक्षय कुमार बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी की गिनती अब सुपर्स्टार में होती है और किसी फिल्म में उनका होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती हैं, मगर आज करोड़ों में खेलने वाले अक्षय कुमार कभी खाना बनाने का काम करते थें। जी हां, वो फिल्मों से पहले बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट में शेफ थे। वहीं उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और फिर बॉलीवु़ड में एंट्री की।
* रणवीर सिंह :
आजकल के फेमस बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक विज्ञापन एजेंसी में काम करते थे। रणवीर ने बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।
* शाहरुख खान :
आज शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कारोबार करती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख को कभी सिर्फ 50 रुपये मेहनताना मिलता था। एक मूवी थिएटर में शाहरुख बतौर टिकट सेल्समैन का काम किया करते थे और तब वह 50 रुपये कमाते थे। शाहरुख ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब उन्हें मेहनताने के रूप पहली बार 50 रुपये मिले तो उस पैसे से उन्होंने अपना ताजमहल देखने का सपना पूरा किया था।
* नवाजुद्दीन सिद्दीकी :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहले वॉचमैन का काम करते थे। बाद में इन्होंने फिल्मों में एंट्री की। 'बजरंगी भाईजान' में इनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया।
* बिग बी :
बॉलीवु़ड के शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन एक्टिंग से पहले जो काम करते थे, उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकतें। दरअसल, अमिताभ फिल्मों में आने से पहले कोलकाता की शिपिंग कंपनी में नौकरी करते थें और उसी समय उन्होंने रेडियो पर काम करने के लिए भी ट्राई किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया जहां वो आज तक शहंशाह की तरह राज कर रहे हैं।
* अरशद वारसी :
फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के सर्किट यानी अरशद वारसी मल्टी टैलेंटेड हैं। बॉलीवुड में आने से पहले वो कोरियोग्राफर और डांसर थे। हालांकि इससे भी पहले वो कॉस्मेटिक ऑइटम्स बेचने वाले सेल्समैन के तौर पर काम कर चुके हैं।