एन.चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाना सम्मान की बात : राणा दग्गूबाती

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Aug 2018 2:10:05

एन.चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाना सम्मान की बात : राणा दग्गूबाती

'बाहुबली' फेम भल्लालदेव यानी राणा दग्गूबाती की तबीयत को लेकर कुछ दिनों पहले अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराई है लेकिन राणा दग्गुबाती ने ट्वीट कर बताया कि उनकी किडनी खराब नहीं है बल्कि उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत है जिसका फिलहाल वे इलाज करा रहे हैं। वही राणा ने सोमवार को एक और ट्विट किया है जिसमे उन्होंने एक एक तस्वीर साझा की जिसमें वह नायडू के साथ नजर आ रहे हैं। राणा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "'एनटीआर' आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का किरदार निभाना सम्मान। अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया।

andhra pradesh,rana daggubati,n chandrababunaidu ,एन.चंद्रबाबू नायडू,राणा दग्गूबाती

बता दे, अभिनेता राणा दग्गूबाती 'एनटीआर' की बायोपिक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाते नजर आएंगे। राणा ने कहा कि नायडू का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है।

यह बायोपिक दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार व राजनेता एन.टी. रामा राव के जीवन पर आधारित है। अभिनेत्री विद्या बालन कथित तौर पर फिल्म में एनटीआर की पत्नी बसावतराकम का किरदार निभा रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com