विराट कोहली की वजह से ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा, यूजर्स ने पूछा- 'वाइस कैप्‍टन आखिरी पंक्ति में और भारतीय क्रिकेट की फर्स्‍ट लेडी पहली लाइन में..'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 4:01:10

विराट कोहली की वजह से ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा, यूजर्स ने पूछा- 'वाइस कैप्‍टन आखिरी पंक्ति में और भारतीय क्रिकेट की फर्स्‍ट लेडी पहली लाइन में..'

इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर कप्‍तान विराट कोहली अपनी पत्‍नी अनुष्‍का के साथ हैं। जहां भारतीय उच्चायोग ने टीम के लिए डिनर पार्टी रखी। इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मौजूद रहीं। लेकिन बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात एक ऐसी तस्‍वीर साझा कर दी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और अनुष्‍का शर्मा जमकर ट्रोल हो गए हैं।

इंग्‍लैंड पहुंची भारतीय टीम लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायोग भी पहुंचीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शेयर इस फोटो में पूरी टीम इंडिया एक साथ नजर आ रही है और सबसे आगे की लाइन में कप्‍तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा खड़ी नजर आ रही हैं। अनुष्का ने मिंट कलर की ट्रेडिनशल ड्रेस पहन रखी थी। बीसीसीआई के तस्वीर शेयर करते ही कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर टीम इंडिया के साथ अनुष्का की तस्वीर क्यों है। जबकि किसी और खिलाड़ी की पत्नी साथ में नहीं हैं। यही नहीं कई यूजर्स ने तो उप कप्तान आजिंक्य रहाणे को नोटिस किया और आखिरी लाइन में खड़े होने की आलोचना की।

कई लोगों ने बीसीसीआई से यह तक कह दिया है कि यह कोई फैमली फोटो नहीं है, टीम इंडिया का फोटो है।

बता दे, अनुष्‍का पिछले कुछ समय से अपनी फिल्‍म 'जीरो' के शेड्यूल में बिजी थीं। अब फ्री होकर वह अपने पति के साथ लंदन में हैं।

virat kohli,anushka sharma,bcci photo,trolled ,विराट कोहली,अनुष्का शर्मा,ट्रोल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com