'दबंग' के गाने पर इस एक्ट्रेस का 'साड़ी वर्कआउट', फैन्स बोले - 'Superb...', वायरल वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 4:34:57

'दबंग' के गाने पर इस एक्ट्रेस का 'साड़ी वर्कआउट', फैन्स बोले - 'Superb...', वायरल वीडियो

2008 में फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्मों में इतनी सुर्खियां नहीं बटोरी पाई जीतना इन दिनों वो सोशल मीडिया पर बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके डालें गए विडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है हाल ही में अदा ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वो कसरत करती नज़र आ रही है। यह विडियो कोई जिम न नहीं है बल्कि वो घर कि छत पर कसरत कर रही है। और कमाल की बात है ऐसा वो साड़ी पहन कर कर रही है।

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

वीडियो शेयर करने के साथ-साथ अदा ने लिखा है कि "ये फिट इंडिया चैलेंज है, ऐसे में पूरी तरह भारतीय अंदाज को अपना रही हूं। वर्कआउट और साड़ी को मैंने पेटेंट करवा लिया है...प्लीज दूसरी एक्ट्रेस साड़ी वर्कआउट को कॉपी न करें। फिट बॉडी के लिए फैंसी जिम या बड़े संसाधनों की जरूरत नहीं है। हाल ही में महाराष्ट्र के सुदूर इलाके में अखाड़े में गई थी और फिटनेस लेवल से काफी प्रेरित हुई थी। वे अपने वजन और देसी उपकरणों से कसरत करते थे। उनमें से एक मुगदर था। भारत में मुगदर का इस्तेमाल प्राचीन काल से होता आया है। इनके इस्तेमाल से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, कंधों का लचीलापन बढ़ती है और आपको मजबूत बनाती हैं। मैं मुगदर का इस्तेमाल पिछले छह महीने से कर रही हूं।"

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

अदा के फैन्स उनकी इस वीडियो देख कर तरह तरह के कमेंट कर रहे है। एक फैन ने तो लिखा, 'साड़ी पहन के बॉडी बिल्डिंग क्या बात है...' किसी ने इसे सुपर्ब बताया है और किसी ने लिखा है क्या बात है बहन।

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com