BOX OFFICE : 'तुम्हारी सुलु' ने तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये...

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Nov 2017 12:31:53

BOX OFFICE : 'तुम्हारी सुलु' ने तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये...

विद्या बालन और मानव कौल की नई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ट्रेड के मुताबिक फिल्म के शुरुआती शो थोडा ठंडा रहा लेकिन जैसें-जैसें इसके रिव्यूज़ लोगो के सामने आये लोगों ने थिएटर का रुख करना शुरु कर दिया। फिल्म में विद्या के ऑपोजिट मानव कॉल हैं। विद्या फिल्म में एक घरेलू महिला का किरदार निभा रही हैं जो बाद में एक 'आर जे' बन के दिखाती है।

अगर कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन में 2.87 करोड़ रुपए की कमाई की। दुसरे दिन यानि शनिवार की बात करें तो फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है और फिल्म ने 4.61 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वही तीसरे दिन यानि रविवार की बात करें तो फिल्म ने 5.39 करोड़ की कमाई की है। कुल मिला कर देखा जाए तो तीन दिन में इस फिल्म ने 12.87 करोड़ रुपए का बिजनस कर लिया है।

बता दे, एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मात्र 17 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, ऐसे में फिल्म के पहले वीकेंड के आंकड़े अच्छे कहे जा सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com