सलमान खान को पीटने पर 2 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान, इस फिल्म को लेकर जगा विरोध

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 12:40:40

सलमान खान को पीटने पर 2 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान, इस फिल्म को लेकर जगा विरोध

सलमान खान को पीटने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के साथी गोविंद पराशर ने दो लाख का इनाम रखा है। उन्होंने सलमान खान पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। सलमान खान का प्रॉडक्शन हाउस एक फिल्म का निर्माण कर रहा है जिसका नाम उन्होंने लवरात्रि रखा है। पाराशर का आरोप है कि फिल्म को जानबूझकर हिंदू त्यौहार नवरात्रि के दौरान रिलीज के लिए निर्धारित किया गया है।

पाराशर और संगठन के अन्य कार्यकर्ता गुरुवार को पराशर ने बाकी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगवान टॉकिज के बाहर सलमान खान की फिल्मों के पोस्टर्स जलाए। उन्होंने सलमान खान और फिल्म लवरात्रि के खिलाफ नारे लगाए। लवरात्रि अक्टूबर में रिलीज होने वाली है और फिल्म में सलमान के साले आयुष शर्मा ने काम किया है।

- पराशर ने कहा, 'फिल्म सलमान खान द्वारा बनाई जा रही है। 'नवरात्रि' एक धार्मिक अवसर जिसके साथ लाखों हिंदुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। हम सलमान खान के इस तरह के इरादे की निंदा करते हैं और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। यदि इसे स्क्रीन करने की अनुमति है, तो हम इसका पूरा विरोध करेंगे।'

vhp leader,praveen togadia,Salman Khan,loveratri ,बॉलीवुड,सलमान खान,विश्व हिंदू परिषद,अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया,गोविंद पराशर

- पाराशर ने चेतावनी दी और कहा, "हम हिंदू भावनाओं को आघात पहुंचाने को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदू ही आगे के शहर इकाई अध्यक्ष के तौर पर मैंने ऐलान किया है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को सार्वजनिक रूप से पीटने वाले व्यक्ति को दो लाख रुपये का ईनाम दूंगा।"

- पाराशर ने कहा, "सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। अगर सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो हिंदू है आगे के तीखे विरोध प्रदर्शनों का सामना करना होगा। साथ फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को जला दिया जाएगा।"

- पाराशर पहले बजरंग दल से जुड़े हुए थे और उन्हें दशहरा के मौके पर सार्वजनित रूप में हथियारों का प्रदर्शन करने के लिए जेल जाना पड़ा था। उन्होंने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था।

बता दें कि लवरात्रि गुजरात पर केंद्रित बताई जा रही है और इसके इस साल पांच अक्टूबर को रिलीज होने की उम्मीद है। लगभग इसी समय पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगी। सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को इस फिल्म' से लॉन्च कर रहे हैं। उनके साथ वरीना हुसैन फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com