वरुण धवन को भारी पड़ा सड़क पर सेल्फी लेना, कटा चालान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Nov 2017 1:01:21

वरुण धवन को भारी पड़ा सड़क पर सेल्फी लेना, कटा चालान

अभिनेता वरुण धवन का एक ऑटो रिक्शा में बैठी प्रशंसक के साथ अपनी कार से सेल्फी लेना भारी पड़ा। इसके लिए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को उनका चालान काटा और भविष्य में ऐसी हरकत से बचने की चेतावनी दी।

मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक अखबार के स्नैपशॉट्स साझा किए गए, जिसमें वरुण सड़क पर सेल्फी स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसमें अभिनेता कार की खिड़की से बाहर थोड़ा बाहर निकलकर ऑटो रिक्शा पर सवार अपनी एक महिला प्रशंसक के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

ट्वीट में कहा गया, "वरुण धवन ये कारनामे पर्दे पर निश्चित रूप से काम कर सकते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं। आपने ऐसा करके अपनी जिंदगी को तो खतरे में डाला ही साथ ही अपने प्रशंसक और अन्य लोगों की जिंदगी को भी।"

उन्होंने ट्वीट किया, "हम आपके जैसे एक जिम्मेदार मुंबईकर और युवा आइकन से इससे बेहतर उम्मीद करते हैं! एक ई-चालान आपके घर पर भेजा जा रहा है। अगली बार, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com