उर्वशी रौतेला की बाँहों में विराट कोहली, फैन्स बोले- अनुष्का ढूंढ़ रही है तुमको...

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 June 2019 09:43:51

उर्वशी रौतेला की बाँहों में विराट कोहली, फैन्स बोले- अनुष्का ढूंढ़ रही है तुमको...

सनी देओल की फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन अपने ग्लैमरस लुक्स और ड्रेसिंग सेन्स सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी एक फोटो साझा की है। इस फोटो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाते नजर आ रही हैं। फोटो में उर्वशी रौतेला का लुक और विराट कोहली (Virat Kohli) का स्टाइल इतना जबरदस्त लग रहा है कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके साथ फोटो पर उर्वशी रौतेला के फैंस ने खूब कमेंट भी किए। दरहसल, रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में मैच के दौरान टीम इंडिया को चीयरअप करने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी पहुंची।

urvashi rautela,urvashi rautela photo,urvashi rautela photo viral,urvashi rautela virat kohli photo,urvashi rautela with virat kohli,virat kohil statue,urvashi rautela movies,urvashi rautela career,bollywood,entertainment ,उर्वशी रौतेला फोटो,विराट कोहली

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक्साइटेड नजर आ रही उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की। दरअसल फोटो में उर्वशी रौतेला के साथ खुद विराट कोहली नहीं बल्कि उनका स्टैचू है। विराट कोहली का यह स्टैचू देखने में बिल्कुल असली लग रहा है। इसमें विराट कोहली बैटिंग करने के अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रेड टॉप और ब्लैक स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उर्वशी रौतेला के ब्राउन हेयर्स उनके लुक को और भी शानदार बनाने का काम कर रहे हैं। उर्वशी रौतेली की इस फोटो को पोस्ट हुए अभी कुछ ही देर हुए कि इस पर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए।

विराट कोहली (Virat Kohli) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फोटो देखकर उनके फैंस ने भी खूब कमेंट किए। उर्वशी की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''अब तो अनुष्का से तलाक पक्का है..''

वहीं एक और ने लिखा, ''अनुष्का ढूंढ़ रही है तुमको...''

एक शख्स ने तंज कसते हुए उर्वशी को लिखा है, ''नहीं मिलेगा...'' इन्हीं कमेंट्स पर एक यूजर लिखता है, ''झगड़ो मत दोस्तों, वे सिर्फ दोस्त हैं...'' एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट में लिखा है, ''अरे उर्वशी तुम हार्दिक पांड्या का पकड़ो''

urvashi rautela,urvashi rautela photo,urvashi rautela photo viral,urvashi rautela virat kohli photo,urvashi rautela with virat kohli,virat kohil statue,urvashi rautela movies,urvashi rautela career,bollywood,entertainment ,उर्वशी रौतेला फोटो,विराट कोहली

बता दें कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन मॉडल भी हैं। उर्वशी रौतेला ने साल 2015 में मिस डिवा का खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इतना ही नहीं, उर्वशी रौतेला अपने एक्टिंग करियर में सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्में भी की। इन सबके साथ ही उर्वशी रौतेला एक बेहतरीन डांसर भी हैं। हाल ही में उन्होंने अर्बन फिटेस्ट वुमन ऑफ द ईयर का भी खिताब जीता।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला पागलपंती फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, इलियाना, अनिल कपूर सहित कई सितारे नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com