हुमा कुरैशी करेंगी रजनीकांत के साथ रोमांस
By: Sandeep Gupta Wed, 17 May 2017 3:41:04
बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज के लिए तो रजनीकांत के साथ काम करना लॉटरी लगने जैसा है। उनके साथ काम करने या एक सीन करने के लिए भी बॉलिवुड के कलाकार हमेशा तैयार रहती हैं। ऐसे में अगर किसी कलाकार को उनके साथ पूरी फिल्म करने का मौका मिल जाए, तो मानो उसकी तो निकल पड़ी।
यही वजह है कि उनसे आधी या उससे भी कम उम्र की ऐक्ट्रेसेज रजनीकांत के साथ स्क्रीन पर रोमांस करने से भी नहीं हिचकिचाती। ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और राधिका आप्टे ने रजनीकांत के साथ फिल्मे की अब इसी कड़ी में एक और नाम हुमा कुरैशी का भी जुड़ गया है।
सोमवार को अपने फैन्स के साथ मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने यह कन्फर्म किया कि वह निर्देशक पा रंजीत की एक अनाम तमिल फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग 28 मई से मुंबई में शुरू होगी। रोमांस और ऐक्शन से भरपूर इस फिल्म में हुमा कुरैशी उनके साथ नजर आएंगी। इस भूमिका को लेकर हुमा भी काफी उत्साहित हैं और जल्द ही वह इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू करेंगी। इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद और जाने-माने अभिनेता धनुष प्रड्यूज करेंगे।