किसिंग सीन से इंकार, शो से हुई बाहर, मिली बड़ी फिल्म

By: Geeta Sat, 17 Mar 2018 2:40:28

किसिंग सीन से इंकार, शो से हुई बाहर, मिली बड़ी फिल्म

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे एक शो की चाइल्ड आर्टिस्ट को सिर्फ इसलिए शो से बाहर का रास्ता दिखा गया, क्योंकि उसने चुम्बन दृश्य करने से मना कर दिया था। कहा जा रहा है कि अब उनके स्थान पर किसी और इस शो में लिया गया है।

हम बात कर रहे हैं प्रसिद्ध शो ‘तू आशिकी’ में पंक्ति का रोल निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमान (उम्र 16 साल) की, जो इन दिनों इस घटनाक्रम के कारण खासी चर्चाओं में हैं। इन दिनों किसिंग सीन के चलते चर्चाओं में हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक किसिंग सीन को मना करने पर 16 साल की जन्नत को शो से रिप्लेस कर दिया गया है। लेकिन उनके लिए एक खुशगार बात यह है कि उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। उनके साथ बड़े बैनर की फिल्म लगी, जिसमें उनकी भूमिका खासी महत्त्वपूर्ण बतायी जा रही है। तू आशिकी से पूर्व जन्नत को दर्शकों ने टीवी सीरियल फुलवा में छोटी फुलवा का किरदार निभाते पसन्द किया था।

प्राप्त समाचारों के अनुसार रिपोट्र्स के मुताबिक जन्नत अब रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में नजर आएंगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक वो इस फिल्म के अहम किरदार में होंगी। रानी मुखर्जी की ये कमबैक फिल्म 23 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, सीरियल तू आशिकी में अहान और पंक्ति की लव स्टोरी दिखाई जा रही है। इस दौरान इस कपल के बीच एक रोमांटिक सीन होना है। इस पर जन्नत के घरवालों को सख्त आपत्ति है।

tv serial,tv news,bollywood,tu aashiqui,jannat zubair,rani mukherjee,hichki ,रानी मुखर्जी,बॉलीवुड,हिचकी,तू आशिकी,जन्नत जुबैर रहमान

पिंकविला वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जन्नत के पिता ने कहा फिलहाल जन्नत शूटिंग कर रही है। हमारी प्रोडक्शन टीम के साथ एक मीटिंग होनी थी। लेकिन उससे पहले उन्होंने लीड रोल के लिए किसी और का ऑडिशन लेना शुरू कर दिया। कोई बात नहीं, उन्हें ऑडिशन लेने दीजिए। जब हमने शो साइन किया था तब हम ये फैसला ले चुके थे कि जन्नत को स्क्रीन पर क्या करना है और क्या नहीं। लेकिन उन्होंने वो शर्तें तोड़ीं। लेकिन हमने फिर भी सहयोग किया। पर अब उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। मेरी बेटी के फैन्स लिस्ट में बच्चे और टीनएजर्स शामिल हैं, हम लोगों को गलत मैसेज नहीं देना चाहते।

tv serial,tv news,bollywood,tu aashiqui,jannat zubair,rani mukherjee,hichki ,रानी मुखर्जी,बॉलीवुड,हिचकी,तू आशिकी,जन्नत जुबैर रहमान

पंक्ति और अहान के बीच एक किसिंग सीन प्लान था। लेकिन जन्नत की मां इसके सख्त खिलाफ थी। दरअसल जन्नत अभी केवल 16 साल की हैं। ऐसे में उनकी मां चाहती हैं कि इस छोटी सी उम्र में वह इस तरह के इंटीमेट सीन न करें। सेट में मेकर्स और जन्नत की मां के बीच इसे लेकर चर्चा भी हुई। लेकिन ये चर्चा जल्द ही तीखी बहस में बदल गई। दरअसल मेकर्स इस बारे में जन्नत की मां का कोई भी तर्क नहीं सुनना चाहते थे।

सीरियल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जन्नत के कॉन्ट्रेक्ट में उनकी मां ने नो किसिंग क्लॉज को शामिल किया था। हालांकि अब मेकर्स इस वादे से पीछे हट रहे हैं। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष किसी नतीजे में नहीं पहुंचे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com