BB13: हॉस्पिटल टास्क में टूट गईं सारी हदें, आरती-रश्मि पर शेफाली ने किए पर्सनल कमेंट, ट्रोलर्स बोले- इतना चीप मत बनो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Oct 2019 12:09:43

BB13: हॉस्पिटल टास्क में टूट गईं सारी हदें, आरती-रश्मि पर शेफाली ने किए पर्सनल कमेंट, ट्रोलर्स बोले- इतना चीप मत बनो

बिग बॉस' सीजन 13 (Bigg Boss 13) का तीसरा दिन काफी गर्म रहा। आरती सिंह की लव लाइफ पर उठे सवाल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला पर गोबर डालने के दौरन कई ऐसे पल आए जो काफी इमोशनल कर देने वाले थे। 'बिग बॉस' ने सभी को पहला साप्ताहिक कार्य दिया। इस टास्क का नाम 'बिग बॉस हॉस्पिटल' था। बिग बास का ये खतरनाक टास्क कई कंटेस्टेंट पर भारी पड़ा। इसी बीच शेफाली बग्गा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

bigg boss 13,aarti singh,rashami desai,shefali bagga,shehnaz kaur gill,bigg boss luxury task,Salman Khan,Salman Khan,salman khan news in hindi,bigg boss news in hindi,entertainment ,बिग बॉस 13, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज कौर गिल, सलमान खान, लग्जरी टास्क

'बिग बॉस हॉस्पिटल (Bigg Boss Hospital)' के दौरान रश्मि देसाई और आरती सिंह मरीज वाली टीम का हिस्सा थीं और शेफाली मेडिकल स्टाफ। शेफाली बग्गा को टास्क के दौरान अपनी बातों से आरती सिंह और रश्मि देसाई को टारगेट करना था। उन्हें इतना इरिटेट करना था कि वो टास्क छोड़ दें।

bigg boss 13,aarti singh,rashami desai,shefali bagga,shehnaz kaur gill,bigg boss luxury task,Salman Khan,Salman Khan,salman khan news in hindi,bigg boss news in hindi,entertainment ,बिग बॉस 13, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज कौर गिल, सलमान खान, लग्जरी टास्क

टास्क के दौरान आरती सिंह उस समय रो पड़ीं जब शेफाली बग्गा ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर बातें करना शुरू कर दीं। शेफाली, आरती से सिद्धार्थ शुक्ला से अफेयर को लेकर कहती है। शेफाली कह रही हैं- 'क्या हुआ था सिद्धार्थ और आरती के बीच? सिद्धार्थ और तुम्हारी लव स्टोरी का क्या हुआ? बता दो दुनिया जानना चाहती है।' इसके साथ ही शेफाली वीडियो में आरती के तलाक को लेकर भी सवाल पूछ रही हैं। इतना ही नहीं शेफाली ने रश्मि देसाई पर उनकी उम्र, लुक्स और प्रोफेशन को लेकर भी सवाल किए। वहीं शेफाली बग्गा की ओर से की गई बातों को सुनकर बिग बॉस में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट भी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर शेफाली की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत से काफी नाराज हैं। लोगों ने उन्हें गंदा बताया और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा से कंप्येर किया। एक यूजर ने लिखा- शेफाली ये बहुत लो लेवल है। किसी की पर्सनल लाइफ को रियलिटी शो के टास्क में लाना। गेम के लिए इतना मत गिरो। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना चीप मत बनो शेफाली। ये बहुत गलत है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com