BB13: हॉस्पिटल टास्क में टूट गईं सारी हदें, आरती-रश्मि पर शेफाली ने किए पर्सनल कमेंट, ट्रोलर्स बोले- इतना चीप मत बनो
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Oct 2019 12:09:43
बिग बॉस' सीजन 13 (Bigg Boss 13) का तीसरा दिन काफी गर्म रहा। आरती सिंह की लव लाइफ पर उठे सवाल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला पर गोबर डालने के दौरन कई ऐसे पल आए जो काफी इमोशनल कर देने वाले थे। 'बिग बॉस' ने सभी को पहला साप्ताहिक कार्य दिया। इस टास्क का नाम 'बिग बॉस हॉस्पिटल' था। बिग बास का ये खतरनाक टास्क कई कंटेस्टेंट पर भारी पड़ा। इसी बीच शेफाली बग्गा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
'बिग बॉस हॉस्पिटल (Bigg Boss Hospital)' के दौरान रश्मि देसाई और आरती सिंह मरीज वाली टीम का हिस्सा थीं और शेफाली मेडिकल स्टाफ। शेफाली बग्गा को टास्क के दौरान अपनी बातों से आरती सिंह और रश्मि देसाई को टारगेट करना था। उन्हें इतना इरिटेट करना था कि वो टास्क छोड़ दें।
#ShefaliBagga said so many nasty things under the pretense of the task.
— Follow Krutika BB13♥️ (@RealKrutika) October 2, 2019
She didn't realise that this task was to show the viewers how desperate these celebs can get and how low they can go.
Shefali has failed miserably.
Dayan of the season.
RT if u agree#BB13 #BiggBoss13
#ShefaliBagga showing How Cheap can anyone be at @BiggBoss by Bringing #AartiSingh's
— Saurabh 💥 (@IamSaurabh12) October 2, 2019
Brother
Divorce
Ex Husband
Current relationship#BB13 #BiggBoss13
#ShefaliBagga ..that was too low ..kisi ki personal life ko reality show ke tasks mein Lana ..game ke liye Itna mat giro yaar
— Dr.Nupur (@nupurrk) October 2, 2019
And this annoying gal #ShehnaazGill overacting band Karo apni
#BB13 #BiggBoss13
#ShefaliBagga is so vicious!
— KΛJӨᄂ❀ (@Leonotcaprio) October 2, 2019
Ik it was a part of the task but still how can someone stoop so low without hesitating even a bit?
Asking personal questions and commenting on someone's weight so casually as if she was shooting a scrne for a tv serial. Cruel!#BiggBoss13 #BB13
टास्क के दौरान आरती सिंह उस समय रो पड़ीं जब शेफाली बग्गा ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर बातें करना शुरू कर दीं। शेफाली, आरती से सिद्धार्थ शुक्ला से अफेयर को लेकर कहती है। शेफाली कह रही हैं- 'क्या हुआ था सिद्धार्थ और आरती के बीच? सिद्धार्थ और तुम्हारी लव स्टोरी का क्या हुआ? बता दो दुनिया जानना चाहती है।' इसके साथ ही शेफाली वीडियो में आरती के तलाक को लेकर भी सवाल पूछ रही हैं। इतना ही नहीं शेफाली ने रश्मि देसाई पर उनकी उम्र, लुक्स और प्रोफेशन को लेकर भी सवाल किए। वहीं शेफाली बग्गा की ओर से की गई बातों को सुनकर बिग बॉस में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट भी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर शेफाली की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत से काफी नाराज हैं। लोगों ने उन्हें गंदा बताया और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा से कंप्येर किया। एक यूजर ने लिखा- शेफाली ये बहुत लो लेवल है। किसी की पर्सनल लाइफ को रियलिटी शो के टास्क में लाना। गेम के लिए इतना मत गिरो। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना चीप मत बनो शेफाली। ये बहुत गलत है।