बुरी खबर : स्वस्थ होने के बावजूद इस साल के अंत तक टीवी पर नजर नहीं आएंगे कपिल शर्मा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 May 2018 7:00:29

बुरी खबर : स्वस्थ होने के बावजूद इस साल के अंत तक टीवी पर नजर नहीं आएंगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह अब डिप्रेशन से उबर चुकें हैं और जल्द एक बार फिर अपने कॉमेडियन अंदाज से सबको हंसाते हुए नजर आने वाले हैं। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा अपने टि्वटर हैंडल से अपने एक्स कंपनी के मैनेजर और एक वेबपोर्टल के एडिटर के साथ गाली-गलौच को लेकर निगेटिव खबरों में बने थे।

इन खबरों की वजह से कपिल का करियर सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा थे। कपिल इन सब कारणों से डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। लेकिन जहा उनके कमबैक की उम्मीदे लगाई जा रही थी वही एक बुरी खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो वो इस साल के अंत तक सोनी टीवी पर नजर नहीं आएंगे।
कपिल शर्मा के शो के लिए फिलहाल कोई स्लॉट नहीं

- सोनी टीवी पर पहले से ही कई रियलिटी शो शुरू होने हैं।
- इनमें दस का दम सीजन 3
- इंडियन आइडल सीजन 10
- कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10
- कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शोज शामिल हैं।

इतना ही नहीं डांस बेस्ड शो 'सुपर डांसर' के पिछले सीजन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए चैनल इसके नेक्स्ट सीजन को भी लाने की तैयारी कर रहा है। इस हिसाब से आने वालें 6 महीनों तक कपिल के लिए कोई स्लॉट खाली नहीं है। उन्हें अब 2019 तक के लिए इंतजार करना होगा।

हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब सोनी चैनल के बिजनेस हेड दानिश खान से कपिल शर्मा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-
- कपिल शर्मा शो के कुछ एपिसोड करने के बाद ही अचानक कपिल की तबीयत बिगड़ना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इसी वजह से कपिल को ब्रेक लेना पड़ा।
- सोनी चैनल कपिल और उनके काम पर पूरा भरोसा रखता है।
- कपिल जब भी फिजिकली और मेंटली पूरी तरह फिट होकर शो के लिए तैयार हो जाएंगे चैनल को उनके साथ काम करने में खुशी होगी।

बता दें कि कपिल शर्मा का कमबैक शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' फर्स्ट एपिसोड से ही ऑडियंस और चैनल दोनों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। यही वजह रही कि चैनल ने कपिल शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया।

एक अन्य सोर्स के मुताबिक, कपिल शर्मा को लेकर चैनल अब भी सॉफ्ट कॉर्नर रखता है। इसकी वजह सिर्फ कपिल की खराब सेहत नहीं, बल्कि उनका टैलेंट भी है। लेकिन कपिल के कमबैक शो पर काफी पैसा लगा और जल्द ही शो बंद हो गया। ऐसे में कोई भी सिर्फ आर्टिस्ट से इमोशनल अटैचमेंट की वजह से अपना पैसा क्यों फंसाएगा। यही वजह है कि चैनल फिलहाल मार्च, 2019 तक कपिल के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने के मूड में नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com