कुमकुम भाग्य: क्या सीएम को मारने में सफल हो पाएंगी प्रज्ञा, दर्शकों के दिलो-दिमाग में घूम रहा प्रश्न
By: Geeta Tue, 18 June 2019 7:15:57
टीआरपी की दौड़ में आगे रह रहा एकता कपूर का धारावाहिक कुमकुम भाग्य में एक बार फिर से रोचक ट्विस्ट आ गया है। सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में प्रज्ञा एक बार फिर से परिवार को बचाने के लिए स्वयं को खतरे में डाल लेती है। सीरियल कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा एक बड़ी मुसीबत में पड़ती हुई नजर आएगी। प्रज्ञा को आने वाले एपिसोड में अभि की पार्टी में मौजूद सीएम को जाने से मारने के लिए मजबूर किया जाएगा। हमलवार प्रज्ञा को धमकी देंगे की यदि उसने सीएम को नहीं मारा तो वह उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे। ऐसे में प्रज्ञा के लिए ये बेहद ही मुश्किल भरा काम होगा।
इन डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक सूत्र से इस बात की जानकारी मिली है कि हमलावर प्रज्ञा को धमकी देंगे और उसे बाहर जाने और सीएम पर गोली चलाकर उसे जान से मारने के लिए मजबूर करेंगे। इस परिस्थिति में प्रज्ञा बेचारी मुश्किल में फंसती हुई नजर आएगी, क्योंकि हमलावर उसे धमकी देंगे कि यदि उसने ये काम नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा देंगे। क्या प्रज्ञा अपने परिवार के लिए इतना बड़ा कदम उठाएगी, इसका जवाब तो धारावाहिक देखने पर पता चलेगा।
दरअसल सीरियल के अंदर अभि अपने म्युजिक जर्नी की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक बड़ा सा इवेंट रखता है। अभि इस दौरान प्राची को ये इवेंट संभालने के लिए कहता और वह ऐसा करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड होती है। इस इवेंट में मुख्यमंत्री सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां भाग लेती। सीरियल में सीएम की भूमिका में सोनाली जोशी नजर आ रही हैं।
इसके बाद प्राची वर्कप्लेस पर एक जरूरी फ़ाइल लेना भूल जाती है और बाद में प्रज्ञा उसी जगह इवेंट में जाती है। जहाँ पर सीएम पर हमले की योजना बनाई गई है। घटना के समय प्रज्ञा हमलावरों की बातचीत को सुन लेती है और उसे पता चल जाता है कि शो के दौरान सीएम पर हमला किया जाएगा। इसके बाद प्रज्ञा खुद मुसीबत में फंस जाती है।