बंद होगा ‘ये है मोहब्बतें’, नया सीजन, नई कहानी, किरदार वही पुराने

By: Geeta Thu, 20 June 2019 3:49:15

बंद होगा ‘ये है मोहब्बतें’, नया सीजन, नई कहानी, किरदार वही पुराने

वर्ष 2013 से लगातार प्रसारित हो रहे शो ‘ये है मोहब्बतें’ के बारे में पिछले दो सालों से सुनाई दे रहा था कि यह बंद होने वाला है, अब यह शो बंद होने जा रहा है। इस शो के इस सीजन को समाप्त करने का फैसला कर लिया गया है। हालांकि इसके नए सीजन को भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, जिसमें नई कहानी, नया अंदाज लेकिन शो के किरदार वही पुराने होंगे जिससे यह टीआरपी की दौड़ में बना रह सके। शो के निर्माताओं ने अब इसको बंद करने का प्लान पूरी तरह से खारिज कर दिया है। दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल इस शो के मुख्य सितारे हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार ये हैं मोहब्बतें के चालू सीजन को तो बन्द किया जा रहा है। इसके बाद नए सीजन में नई कहानी के साथ पुराने किरदारों के आस-पास शो को बुना जाएगा। ‘ये है मोहब्बतें’ के क्रिएटिव निर्देशक संदीप सिकंद ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में बताया है कि हम लोगों को भी शो बंद होने की ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। ये बातें पिछले 2 सालों से चल रही हैं, लेकिन शो को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। यह अपने स्लॉट में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोर रहा है। हमारा शो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में शो को बंद करने की अफवाहों को लेकर जो भी कहा जा रहा है वो होती भी रहें तो क्या मतलब। मुझसे तो लगातार लोग यही पूछते हैं कि सुना है शो बंद हो रहा है।

संदीप सकिंद ने बताया यह एक प्यारा शो है। शो को लेकर ऐसी बातें कई सालों से हो रही हैं लेकिन यह अभी तक चल रहा है, जो लोग टीवी देखते हैं उन्हें पता है कि इस शो का दर्शकों के दिलों में क्या स्थान है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com