कसौटी जिन्दगी के-2 में आएगा ट्विस्ट, खुलकर एक-दूसरे को चैलेंज करेंगे मि. बजाज और अनुराग

By: Geeta Wed, 26 June 2019 5:55:32

कसौटी जिन्दगी के-2 में आएगा ट्विस्ट, खुलकर एक-दूसरे को चैलेंज करेंगे मि. बजाज और अनुराग

एकता कपूर द्वारा एक बार फिर से नए सितारों को लेकर बनाया गया धारावाहिक कसौटी जिन्दगी के-2 में आने वाले समय में ट्विस्ट नजर आएगा। हाल के दिनों में टीआरपी की दौड़ में 2 नम्बर पर चल रहा यह धारावाहिक मिस्टर बजाज के आने के बाद से दर्शकों में एक बार फिर से लोकप्रिय हो गया है। कसौटी जिंदगी की 2 में इस वक्त मिस्टर बजाज अनुराग को पूरी तरह बर्बाद करने के इरादे में हैं। इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। दरअसल सीरियल के आने वाले एपिसोड से जुड़ा एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में अनुराग और मिस्टर बजाज एक दूसरे को चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां अनुराग मिस्टर बजाज को वार्निंग देता हुआ दिखाई देता है, वहीं मिस्टर बजाज सभी चीजों को एक बिजनेस की तरह लेने की बात करते हैं।

वीडियो की शुरुआत में मिस्टर बजाज कहते है कि मैं बासू पब्लिकेशन को बर्बाद करना चाहता हूं। ये सुनते ही अनुराग को गुस्सा आ जाता है और वह कहता है कि कुछ भी करने से पहले मिस्टर बजाज को उसका सामना करना पड़ेगा। इस पर मिस्टर बजाज कहते है कि बिजनेस को बिजनेस की तरह ही ले न की पर्सनल। अनुराग मिस्टर बजाज से कहता है जो कि कुछ भी वह कर सकते हैं वो करें, लेकिन वह न तो उन्हें खुश रहने देगा न ही जीने देगा। मिस्टर बजाज अनुराग से कहते हैं कि उन्होंने अभी तक ऐसा करने के बारे में सोचा भी नहीं है और अनुराग इसलिए उनके सामने खड़ा है क्योंकि वह चाहता था कि ऐसा हो।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com