उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा ‘एक भ्रम. . . सर्वगुण सम्पन्न’, 4 कलाकारों को दिखाया बाहर का रास्ता

By: Geeta Thu, 20 June 2019 6:30:31

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा ‘एक भ्रम. . . सर्वगुण सम्पन्न’, 4 कलाकारों को दिखाया बाहर का रास्ता

स्टार प्लस का शो ‘एक भ्रम. . . . .सर्वगुण संपन्न’ जब शुरू हुआ था तब शो को लेकर जबरदस्त बज था। शो की लॉन्चिंग भी शानदार तरीके से हुई थी। अफसोस शो अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। इसके चलते वह टीआरपी रेटिंग्स में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हुआ है। इस असफलता का ठीकरा निर्माताओं ने शो में काम कर रहे चार बड़े किरदारों को निभाने वाले व्यक्तियों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही इसे दिलस्चप बनाने के लिए अब शो में नए-नए ट्विस्ट लाए जा रहे हैं। सबसे बड़ा मोड़ यह आएगा कि अब धारावाहिक में जैन इमाम, श्रेनु पारिख संग रोमांस करते दिखेंगे।

इस मोड़ का कारण यह है कि धारावाहिक में कबीर मित्तल (जैन इमाम) की पत्नी का किरदार निभा रही तन्वी डोगरा यह शो छोड़ रही हैं। तन्वी के शो से बाहर होने के बाद जैन इमाम अपनी ऑन स्क्रीन भाभी श्रेनु पारिख संग रोमांस करते नजर आएंगे। प्राप्त समाचारों के अनुसार शो की स्टोरी लाइन में बदलाव लाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में जैन इमाम और श्रेनु पारिख की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से अपनी एक खबर में बताया रेटिंग्स के लिए कहानी को बदला जा रहा है। यह बदलाव अयूब खान और तन्वी डोगरा के शो से बाहर होने को भी दर्शाएगा। हालांकि, बाद में उन्हें फिर से दिखाया जा सकता है।

tv gossips,ek bhram sarvagun sampanna,tv news,daily soap ,एक भ्रम. . . . .सर्वगुण संपन्न

तन्वी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने शो को छोड़ा नहीं है। ये चैनल और निर्माताओं द्वारा लिया गया फैसला है। जाहिर है, मैं अपने कैरेक्टर के अचानक समाप्त होने से नाराज हूं, लेकिन उन्होंने इसे इस तरह से किया है कि मुझे फ्यूचर में वापस लाया जा सकता है। शो में अब श्रेनु और जैन की प्रेम कहानी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com