धमाकेदार होगी तारक मेहता में दयाबेन की एंट्री, मेकर्स ने बनाया ये प्लान
By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 Oct 2019 3:37:24
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन (Dayaben) यानि दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी की खबर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। बता दें, दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं। मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद वे शो में वापस नहीं आईं। लेकिन अब 2 साल शो से दूर रहने के बाद वे नवरात्रि स्पेशल ट्रैक के साथ इसमें लौट रही हैं।
कैसे होगी शो में वापिस एंट्री?
स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, शो के एक अपकमिंग ट्रैक में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य दयाबेन और उनके गरबे को मिस करते नजर आएंगे। इनमें जेठालाल भी शामिल हैं, जो देवी मां के सामने जाकर दया की वापसी तक गरबा न खेलने का प्रण लेंगे। सभी सोसाइटी मेंबर्स दया की तलाश में जुट जाएंगे और जब उन्हें निराशा हाथ लगेगी, तब दया की धमाकेदार एंट्री होगी। शो के मेकर्स दयाबेन की एंट्री स्पेशल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस खबर पर अपनी मुहर लगाई थी। असित मोदी ने बताया कि दिशा जल्द ही शो में नजर आएंगी। इसमें एक महीने का समय लग सकता है। हम बार-बार उनसे शो में लौटने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन वे यह कहते हुए तैयार नहीं थीं कि 'मेरी बेटी छोटी है, उसे अकेली नहीं छोड़ सकती।' लेकिन अब लग रहा है कि उन्होंने वापसी का इरादा बना लिया है।
बता दे, नवंबर 2017 में दिशा वकानी ने बेटी को जन्म दिया था, तभी से वह मैटरनिटी लीव पर है लेकिन दो साल बाद भी दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।