17 साल बाद वापस आ रहा ‘कसौटी जिंदगी की', शुरू हुई शूटिंग

By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 July 2018 08:58:43

17 साल बाद वापस आ रहा ‘कसौटी जिंदगी की', शुरू हुई शूटिंग

कसौटी जिंदगी की साल 2001 में एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल शुरू हुआ था। इस सीरियल में मिस्टर बजाज, अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। वही अब एक बार यह शो वापिस आने वाला है। जी हां, एकता जल्द ही इस शो को लेकर आ रही है। इस शो को लेकर पिछले दिनों ही एकता ने खुलासा किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सीरियल का रीमेक बनने जा रहा है। इस सीरियल में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल से पहचान बना चुकी एरिका फर्नांडीस लीड रोल में हैं। एरिका ने इस सीरियल का प्रोमो शूट किया है। जिसमें वह प्रेरणा की तरह ही काले सूट में नजर आ रही हैं। एरिका फर्नांडीस ने सोशल मीडिया पर इसकी शूटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं।

A post shared by Erica Fernandes (@ghayaerica) on

गौरतलब है कि टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल साल 2001 में टेलीविजन पर आया था। जिसने 9 साल तक अपनी धाक जमाए रखी। इस सीरियल में प्रेरणा, मिस्टर बजाज और अनुराग के बीच लव ट्राएंगल दर्शकों को खूब पसंद आया था। वहीं उर्वशी ढोलकिया के कमोलिका किरदार को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com