जाह्ववी और ईशान को दी दीपिका और शोएब ने टक्कर, रीक्रिएट किया धड़क का टाइटल ट्रेक, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 July 2018 4:09:24

जाह्ववी और ईशान को दी दीपिका और शोएब ने टक्कर, रीक्रिएट किया धड़क का टाइटल ट्रेक, वीडियो वायरल

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क आज रिलीज़ हो चुकी है। मराठी फिल्म सैराट का हिन्दी रिमेक यह फिल्म अपने गानों से पहले ही फैन्स के बीच हिट हो चुकी है। धड़क के गाने टॉप चार्ट में शामिल हो चुके हैं और क्रेज़ इतना कि हर कोई इन्हें रिक्रिएट कर अपना प्यार जता रहा है। गानों को रिक्रिएट करने का क्रेज़ सिर्फ आम फैन्स में ही नहीं टीवी स्टार्स के बीच भी फैल चुका है। क्योंकि टीवी की एक सुपरहिट जोड़ी ने भी कुछ ऐसा ही किया।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन क्लब बढ़ते ही जा रही हैं। इन दोनों को इनकी जबरदस्त केमेस्ट्री की वजह से ज्यादा पसंद किया जाता है। फिल्म धड़क के रिलीज़ होने से पहले रात को ही इन दोनों ने एक वीडियो अपलोड किया। इन दोनों ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में एक वीडियो शूट किया। इसमें दोनों धड़क के टाइटल ट्रैक को रिक्रिएट करते दिख रहे हैं। कुछ सेकेंड के इस वीडियो को 50 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि 22 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी ये जबरदस्त केमेस्ट्री हम नच बलिए में भी देख चुके हैं और इन दिनों सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है।

आपको बता दें फिल्म धड़क से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में इनका साथ दे रहे हैं शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर फिल्म बनाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com