मुश्किलों भरी चल रही इस टीवी एक्ट्रेस की जिंदगी, घर चलाने के लिए बेचने पड़ रहे गहने

By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 Oct 2019 1:17:35

मुश्किलों भरी चल रही इस टीवी एक्ट्रेस की जिंदगी, घर चलाने के लिए बेचने पड़ रहे गहने

'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'स्वरागिनी' जैसे टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी एक्‍ट्रेस नुपुर अलंकार की जिंदगी इस समय काफी मुश्किलों भरी चल रही है और हर रोज के खर्चे के लिए उन्हें पैसे जुटाने पड़ रहे हैं।

एक्ट्रेस के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीते 24 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) को नोटिस जारी किया था। आरबीआई ने बैंक पर छह महीनों के लिए लेनदेन समेत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसके बाद अब पीएमसी बैंक कोई नया लोन जारी नहीं कर सकता है। यही नहीं बैंक का कोई ग्राहक 25,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकता है। नूपुर के बैंक अकाउंट्स इसी बैंक में हैं इस वजह से वो इस परेशानी की शिकार हुई हैं।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में नुपुर ने कहा, 'मैं बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही हूं। मेरे अन्‍य बैंकों में भी खाते थे, जिसे मैंने कुछ साल पहले ही इस बैंक में ट्रांसफर कर लिया था। मैं बस इतना जानती हूं कि मेरा परिवार और मेरी जिंदगी भर की जमा पूंजी पूरी तरह बंद पड़ गई है।'

नुपुर ने कहा, 'हमारे पास घर में कोई पैसा नहीं है और हमारे अकाउंट पूरी तरह से बंद हो गए हैं। हमारा कोई भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड काम नहीं कर रहा है। इसलिए मेरे पास गहने बेचने के अलावा कोई चारा नहीं है। यहां तक की मैंने अपने साथ के एक्‍टर से 3000 रुपये उधार लिए हैं, जबकि एक साथी में मुझे आने-जाने के लिए 500 रुपये दिए। अभी तक मैं दोस्‍तों से 50,000 का कर्ज ले चुकी हूं। हमें पता ही नहीं है कि क्‍या होगा और मैं डरी हुई हूं कि कहीं मेरा पूरा पैसा डूब न जाए।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com