पांच साल तक हुआ था शोषण, जिससे प्‍यार किया वो बुरी तरह पीटता था : 'उतरन की इच्‍छा'

By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Jan 2019 2:24:21

पांच साल तक हुआ था शोषण, जिससे प्‍यार किया वो बुरी तरह पीटता था : 'उतरन की इच्‍छा'

टीवी सीरियल 'उतरन' से पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशन के बारे में एक चौकाने वाला खुलासा किया है। टीना ने कहा कि 2015 तक वो पांच साल ऐसे रिलेशन में थीं जहां उन्‍हें क्‍या क्‍या नहीं सहना पड़ा। वो एक ऐसे शख्‍स के साथ रिलेशन में थीं जो उनके साथ मारपीट करता था।

टीना ने इंटरव्‍यू में बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्‍यार कतर थीं। प्‍यार में उन्‍होंने बॉयफ्रेंड से मार भी खाई लेकिन सब कुछ सहती रहीं। जब उसने अपने दोस्‍तों के सामने टीना को पीटा तब उन्‍होंने इस रिश्‍ते को खत्‍म करने के बारे में सोच लिया।

टीना कहती हैं कि वह लव मैरिज करना चाहती थी, लेकिन प्‍यार में जो हुआ उसे देखकर वो कुछ नहीं कहना चाहती हैं। बता दें कि टीना ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म चोखेर बाली में भी काम कर चुकी हैं। बता दे, टीना आखिरी बार टीवी सीरियल 'कर्मफल दाता शनि' में नजर आई थीं। इस सीरियल में उन्होंने देवी दामिनी का किरदार निभाया था। पांच साल तक घरेलू अत्याचार झेलने के बाद टीना ने 2015 में अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ दिया और नए तरह से जिंदगी जीने के आगे बढ़ गईं।

वही अब कई सालों बाद एक्ट्रेस टीना दत्ता एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही है। हॉरर शो 'डायन' में वह लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

फोटोशूट को लेकर आई थीं चर्चा में

टीना कुछ समय पहले अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई थीं। फोटोशूट में एक न्यूड आदमी की पीठ पर बैठी दिखाई दी थीं। इस फोटोशूट ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी। हालांक‍ि ये पहला मौका नहीं था, जब टीना ने फोटोज के माध्‍यम से हॉटनेस दिखाई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com