टूयूब लाइट का नया गाना 'तिनका तिनका ' रिलीज़
By: Megha Sat, 10 June 2017 4:24:26
ट्यूब लाइट का तीसरा गाना ' तिनका तिनका ' रिलीज़ किया गया हैI इस फिल्म के पहले से ही दो गाने अच्छे चल रहे है और अब यह तीसरा गाना भी हिट हो चूका हैI इस फिल्म का यह नया गाना काफी इमोशनल है जिस मे सलमान को रोते हुए दिखाया गया हैI राहत फतेह अली खान की आवाज में गाया गया 'तिनका तिनका दिल मेरा' काफी इमोशनल गाना हैI
इस गाने में इन भाइयों के बिछड़ने की कहानी है I जिसमें सलमान और भाई सोहेल को बिछड़ते हुए दिखाया गया है. गाने में सोहेल युद्ध पर जा रहे हैं और भाई के गम में सलमान फूट-फूट कर रो रहे हैं I 23 जून को ईद के दिन रिलीज हो रही यह फिल्म एक पीरियड फिल्म है जो 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है I कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 'ट्यूबलाइट' में चीनी एक्ट्रेस झू झू और शाहरुख खान भी होंगे I